16 सितंबर तक नेपाल की सोनाैली सीमाएं सील 

सोनौली / महाराजगंज |     भारत नेपाल बॉर्डर की सोनौली सीमा एक महिने के लिये सील कर दिया गया है अब भारत से नेपाल मालवाहक ट्रक ही जायेगी आवागमन बन्द रहेगा गाडी पास कराने वाले ट्रांसपोर्टर और एजेन्ट ही नेपाल जा सकते है वह भी जिनके पास परिचय पत्र होना अनिवार्य है भैरहवा के जिला अधिकारी ने कहा की फर्जी तरिके से सोनौली बोर्डर से नेपाल मे घुसपैठ करने वाले जेल जायेंगे नेपाल ने भारत सहित अन्य देशों से लगने वाली सीमाएं 16 सितंबर तक सील कर दी गई है हालांकि आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है सोनौली से मालवाहक ट्रक जायेगी नेपाल , नेपाल सरकार के प्रवक्ता सूचना एवं अर्थमंत्री युवराज खातिवड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा 16 अगस्त तक सील की गई थी लेकिन महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे एक माह बढ़ा दिया गया है उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले नेपालियों को यदि नेपाल आना हो तो पहले से ही निर्धारित 10 मुख्य प्रवेश द्वार से ही अनुमति मिलेगी उधर लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए प्रमुख जिला अधिकारी दीर्घ नारायण पौडेल , एस.पी. जनपद नवराज अधिकारी , सशस्त्र एस.पी. ध्रुव कार्की और सेना के अधिकारियों ने चाकर चौड़ा और मर्यादपुर सहित भारत – नेपाल सीमा का भी निरीक्षण किया  |

महाराजगंज से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट