17 सितम्बर को सरकार करे अवकाश : यशपाल विश्वकर्मा 

गोरखपुर / अमित विश्वकर्मा |    एक तरफ बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देती है तो वही बीजेपी सरकार में विश्वकर्मा समाज के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया गया है ऐसा कहना कोई गलत नहीं होगा क्यों कि इतिहास और पुराण इस बात का गवाह है कि इस ब्रमांड में विश्वकर्मा भगवान का क्या भूमिका रहा हैं और उनके ही वंशज को सरकार अनदेखी कर रही है इसका प्रमाण 17 सितम्बर को सरकारी अवकाश को बीजेपी सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया जिससे यह साबित होता है कि बीजेपी सरकार का सबका साथ और सबका विकास वाला नारा कितना सही है बीजेपी के इस कृत्य से विश्वकर्मा समाज में बड़ा आक्रोश है जिसके लिए विश्वकर्मा समाज की कई संस्थाए 17 सितम्बर को अवकाश घोषित कराने के लिए प्रयास कर रही है आज गोरखपुर में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक विश्वकर्मा सेवा संस्थान अशोक नगर बशारतपुर में संम्पन हुई जिसमे विश्वकर्मा समाज के कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया गया , जिसमे 17 सितम्बर को पुन : अवकाश करवाना अहम मुद्दा रहा |

यह बैठक यशपाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमे राष्ट्रीय सचिव विश्वनाथ विश्वकर्मा व प्रदेश सचिव  राम अवतार विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा के विचारों और नीतियों पर चलने पर बल दिया और 17 सितम्बर को अवकाश कराने हेतु जिलाधिकारी को 7 सितम्बर को ज्ञापन देने की बात तय किया गया , बता दे कि इस संस्था द्वारा कई राज्यों में काम किया जा रहा है जिसमे समाज के लोगो को जोड़ना और उनकी समस्याओ पर विचार कर उसे सुलझाने का काम किया जा रहा है तो वही इस संस्था के राष्ट्रीय महासचिव विश्वनाथ विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा समाज को संगठित करने की बात कही इस बैठक में यशपाल विश्वकर्मा , रणविजय विश्वकर्मा , अरविन्द कुमार शर्मा  , कृष्ण कुमार शर्मा , विनोद विश्वकर्मा , डा. आर. डी.विश्वकर्मा, राम बरन शर्मा , के, एल, विश्वकर्मा , अमित कुमार विश्वकर्मा , श्रीराम विश्वकर्मा , राजेश विश्वकर्मा , चंद्रमणि विश्वकर्मा , बाबूराम विश्वकर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।