महिला सम्बन्धी अपराधों का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही करे :- ए.डी.जी.

गोरखपुर | पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने समस्त जोन अपर पुलिस महानिदेशक एवं परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग कर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी मिशन शक्ति सोशल मीडिया का उपयोग एवं माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया और वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद ए.डी.जी. जोन अखिल कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोदक डी. राव सहित बस्ती व देवीपाटन के पुलिस महानिरीक्षक व अपर पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए कहा की आगामी चुनाव के परिप्रेक्ष्य में विशेष रूप से शस्त्रों का जमा कराया जाना , अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध विगत पंचायत / विधान सभा / लोक सभा चुनावों में गड़बड़ी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही तथा चुनाव से सम्बन्धित गुटबाजी का आंकलन कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया |

महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला संबंधी अपराधों का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही हेतु बताया गया , सोशल मीडिया पर डाली जा रही पोस्ट की सतत निगरानी एवं आपत्तिजनक व भ्रामक दुष्प्रचार वाली पोस्ट पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु बताया गया तथा चिन्हित माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया , इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त पुलिस अधीक्षक सीयूजी नम्बर पर आने वाली प्रत्येक कॉल को अटेण्ड करें व कार्यालयों में बैठकर जन शिकायतों का प्रत्येक दशा में निस्तारण करें तथा पुलिस लाईन में होने वाली परेड में सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक दशा में सम्मिलित हों तथा पुलिस लाईन परिसर मेस आवासीय परिसर का भ्रमण कर साफ – सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायें साथ ही कर्मचारियों का सम्मेलन कर उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *