238 छात्रों के अभिभावकों का सम्मान

ठाणे | ठाणे शहर के प्रभाग क्रमांक 22 में रहने वाले छात्रों जिन्होंने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है उनके अभिभावकों का सम्मान उनके घर जाकर ठाणे इंटक द्वारा किया गया , इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इंटक के ठाणे जिला अध्यक्ष और कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन शिंदे ने कहा कि उत्तीर्ण छात्रों के अभिभावकों का सम्मान किए जाने से उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर कांग्रेस द्वारा उक्त पहल की गई विदित हो कि ठाणे शहर के वार्ड क्रमांक 22 में इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 238 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए , वैसे सफल विद्यार्थियों का तो सत्कार किया ही जाता रहा है लेकिन इंटक ने उससे अलग हटकर विशेष पहल की है |

इस पहल के तहत 10वीं और 12वीं परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों के घर जाकर इंटक के पदाधिकारी विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों का भी सम्मान किया , छात्रों के माता – पिता का समय बचाने और उन्हें उचित सम्मान देने के लिए ठाणे कांग्रेस और जिला इंटेक ने संयुक्त रूप से वार्ड नंबर 22 के 238 छात्रों और उनके अभिभावकों को उनके घरों पर सम्मानित किया , पिछले पांच वर्षों से जिला इंटक अध्यक्ष सचिन शिंदे और उनके सहयोगी द्वारा सभी छात्र जो परीक्षा में सफल हुए हैं उनके माता – पिता को उनके घरों पर शैक्षिक उपहार देकर सम्मानित किया जा रहा है इस अवसर पर बोलते हुए सचिन शिंदे ने कहा कि दसवीं – बारहवीं कक्षा के परिणाम के बाद विभिन्न संस्थान और राजनीतिक दल प्रतिशत मानदंडों का पालन करते हुए बच्चों के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर रहे हैं लेकिन इंटक प्रतिशत के मापदंडों को दरकिनार करते हुए सभी सफल हुए विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों का भी सत्कार उनके घर पर जाकर करती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *