एम्स में बन रहे कोविड वार्ड का हाल जानने पहुँचे मुख्यमंत्री

गोरखपुर | यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर एम्स में बन रहे कोविड वार्ड का लिया जायजा , आज दिनांक 10 मई को सूबे के मुख्यमंत्री व गोरखपुर सांसद ने सदर व मेडिकल कालेज के साथ ही एम्स में बन रहे 100 बेड वाले कोविड वार्ड का भी लिया जायजा , इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने जनता के लिए संदेश दिया और कहा कि मैं आप सब से एक आग्रह करना चाहता हूं की वर्तमान वैश्विक महामारी में हम सब की सबसे बड़ी ज़रूरत यह है कि हम सब इस आपदा की स्थिति से बाहर निकलने के लिए अपने घरों में ही रहे इसके लिए सर्वाधिक उपयोगी और कारगर उपाय टीकाकरण है कोरोना का टीकाकरण आज पूरे देश में युद्ध स्तर पर चल रहा है तथा विगत दिनों भारत ने टीका बनाने के साथ ही साथ अन्य सहयोगी देशो की मदत भी की थी , यह अलग बात है कि कोरोना ने पुनः मुड़कर भारत में अपना प्रहार किया और एका – एक असहज स्थिति देश के अंदर उत्पन्न हुई है |

इससे हम सब घबराये ज़रूर है पर आज देश इसका डटकर मुकाबला कर रहा है निश्चितरूप से अपने कई प्रिय लोगों को इस आपदा में आपने खोया है तमाम विषम परिस्थितियां लोगों के बीच उत्पन्न हुई है जगह – जगह लोग दिक्कत में भी है लोग डटकर लड़ रहे है कोरोना से क्षति भी हुई है जिसकी पूर्ति संभव नही है परंतु पूरी ताकत , शक्ति और क्षमता के साथ वैश्विक महामारी से देश डट कर के आप सब के सहयोग के साथ लड़ रहा है हमें कोरोना वायरस से बचकर लड़ना है हमें बचाव के उपाय अपनाने है सर्वप्रथम प्राथमिकता में टीकाकरण कराना है दो गज की दूरी लोगों से अपनानी है मास्क का उपयोग करना है अपने परिजनों अन्य लोगो का सहयोग भी करना है |

कोरोना एक वैश्विक संकट है जिसका ना तो किसी को अनुमान था और ना ही आभास था, फिर भी पूरी शक्ति सामर्थ्य के साथ भारत डटकर कोरोना का मुकाबला कर रहा है हमारे डॉक्टर , सफाई कर्मी , सुरक्षा कर्मी , स्वास्थ्य कर्मी , शासन , प्रशासन सेना , सरकार और यहां तक कि जनमानस का एक – एक व्यक्ति जिस तत्परता से कोरोना से मुकाबला कर रहा है पीड़ित के सहयोग के लिए सभी आगे आ रहे है तथा लोग जो कुछ भी सहयोग कर पा रहे हैं करने के लिए आतुर हैं यही इस बात का संकेत है कि कोरोना से भारत जीतेगा और कोरोना वायरस निश्चित रूप से हारेगा और आप सभी से जे जे वी न्यूज़ आग्रह करता है कि मास्क जरूर लगाएं , अनावश्यक बाहर न जाये भीड़ में जाने से बचें , सैनिटाइजर और सफाई का ध्यान दें , हम यह सावधानी अपनायेंगे तो हमें इस संकट से पार पाने में कोई ताकत नहीं रोक सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *