25 हजार इनामी बदमाश सहित दो गिरफ्तार 

मुगलसराय / चन्दौली l  पुलिस ने एक 25 हजार रुपये के इनामिया को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल व एक खोखा और चोरी के बाइक सहित सोने व चाँदी आभूषण व हजारों रुपये नगदी बरामद किया है , चंगुल में आये शक्स को बिगत काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी , मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम क्षेत्र में वांछित / वारंटी व शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिये अभियान चला रही थी तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिये सुभाष पार्क के समीप खड़ा है जो कि पूर्व में भी कई मामलों में वांछित होने के साथ साथ 25 हजार का इनामिया भी है ।
पुलिस ने अपना जाल बिछाई थी तभी पुलिस को एक शख्स बाइक से आता दिखाई पड़ा पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो पुलिस बल पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास करने लगा , पुलिस ने अपना बचाव करते हुए युवक का कुछ ही दूरी पर पीछा कर पकड़ लिया और उसकी जामा तलाशी के दौरान एक कंट्री मेड पिस्टल बरामद किया , पुलिस पकड़कर थाने ले आई जहाँ पुछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उक्त बाईक चोरी की है जो कि अपने साथी नितीन के साथ मिलकर लगभग तीन माह पूर्व में रेलवे कॉलोनी से चोरी किये थे , हम अपने साथी के साथ मिलकर कई चेन स्नेचिंग की घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं , मेरे ऊपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित है , चेन स्नेचिंग के दौरान मिले आभूषणों की पहचान छिपाने के लिये वाराणसी में सोनार को गलाने के लिए दिया है जो कि आज वह आभूषण को गलाकर लेकर आया है ।
वह सर्कस रोड पर खड़ा होकर मेरा इन्जार कर रहा है , पुलिस ने राजेश के निशानदेही पर उक्त सोनार को सर्कस रोड पर पकड़कर थाने लाकर पूछताछ करने लगी इसी दौरान अपना नाम गौतम बताते हुये बताया कि इनके द्वारा छिने गये समानों का पहचान छिपाने के लिये इन समानों को गला दिया करते हैं और पुनः आभूषण तैयार कर बिक्री कर दिया करते हैं जिससे कि हमारी अच्छी आमदनी हो जाती है , पुलिस ने युवकों के पास से 1 जोड़ी पायल,पीली धातु के तीन अंगूठी 12 हजार नगदी,1 कंट्री मेड पिस्टल, चोरी की बाइक बरामद किया है ।