2700 लोगों का कोरोना टीकाकरण

ठाणे | ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में कलवा में कोरोना टीकाकरण महोत्सव का आयोजन किया गया , इस महोत्सव में 2700 स्थानीय नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया , शिंदे  के इस योगदान के लिए कलवा परिसर के लोगों ने उनके प्रति विशेष आभार जताया है इसके साथ ही ठाणे शहर में यह अपनी तरह का अनोखा कोरोना टीकाकरण महोत्सव बताया जाता है टीकाकरण महोत्सव का शुभारंभ सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे व महापौर नरेश गणपत म्हस्के की उपस्थिति में किया गया , ठाणे मनपा प्रशासन की ओर से टीकाकरण महोत्सव के दौरान उपयुक्त प्रशासनिक व्यवस्था की गई थी और जिस कारण कोरोना टीका लगवाने हेतु आने वाले नागरिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई , प्रशासन के इस योगदान की भी स्थानीय नागरिकों ने सराहना की |

कलवा के स्थानीय नागरिकों की समस्या को देखते हुए पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे मनपा प्रशासन को विशेष निर्देश दिया था कि कलवा में टीकाकरण महोत्सव का आयोजन कर स्थानीय नागरिकों की समस्या का समाधान किया जाए , ठाणे मनपा प्रशासन ने इस निर्देश पर अमल भी किया , इस अवसर पर कल्याण जिल्‍हाप्रमुख गोपाळ लांडगे , उप महापौर पल्लवी कदम , सभागृह नेते अशोक वैती , स्थायी समिती सभापती संजय भोईर , क्रीडा व सांस्कृतिक समिती सभापति प्रियांका पाटील , स्थानिक नगरसेवक उमेश पाटील , गणेश कांबळे , नगरसेविका विजया लासे , अनिता गौरी , मंगल कळंबे , पूजा करसुळे , स्वीकृत नगरसेवक राजेंद्र साप्ते , पूर्व उपमहापौर रमाकांत मढवी , पूर्व नगरसेवक बालाजी काकडे , उपआयुक्त मनीष जोशी , वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ. भीमराव जाधव , शहर क्षयरोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. प्रसाद पाटील आदि उपस्थित थे , इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने ठाणे मनपा प्रशासन और खासकर ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के सहयोग के प्रति अपना आभार व्यक्त किया , इसके साथ ही ठाणे महापौर नरेश म्हस्के ने टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए स्थानीय नगरसेवकों , नगरसेविकाओं और पूर्व नगरसेवक के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया जबकि टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाने में ठाणे मनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग के 21 डॉक्टर , 134 नर्सेज , 90 डाटा एंट्री ऑपरेटर व पैसेंट निरीक्षक का भी सराहनीय योगदान रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *