29 मजदूर बांदा से संपतिहा पहुंचे

नौतनवा ( महराजगंज ) – मंगलवार को सुबह 29 मजदूर बांदा से संपतिहा पहुंचे ,  इन मजदूरों का सांसद प्रतिनिधि बब्लू सिंह ने स्वागत करके इन्हें होम क्वारंटीन मे रहने की हिदायत देकर इनको घर भेज दिया गया , मजदूरों के अनुसार लाॅकडाउन के कारण वहां जब उनकी स्थिति बेहाल होने लगी , ये लोग एक मैजिक तय करके नौतनवा के लिए चल दिए , अगले दिन जब वे मध्य प्रदेश के बार्डर पर पहुंचे तो वहां उन्हें पकड़ लिया गया और 27 घन्टे रोक दिया गया  जाँच हुई जाँच मे रिपोर्ट निगेटिव आने पर छोड़ दिया गया , वहा से 1 मई को वे बांदा पहुंचे तो पुलिस ने गाडी सीज कर दी और एक विद्यालय पर रोक दिया गया ।
वे लोग नहाए धोएं और दो दिन के भूखे होने के कारण खाने के लिए कुछ माँगा तो सिर्फ चावल मिला , जिसका खिचड़ी बनाकर खाए रात मे वहाँ के एसडीएम आये , भूख प्यास से बेहाल उन लोगों के पास अपने गांव के पड़ोस गांव के सांसद पंकज चौधरी के प्रतिनिधि बब्लू सिंह का नम्बर था , उनको फोन  मिलाया और आप बीती बताया और सांसद जी से मदद के लिए गुहार लगाई , सांसद जी को जानकारी होने पर बांदा के सांसद आर के सिंह पटेल और वहा के जिलाधिकारी से बात किया , दो घंटे के अन्दर उनके पास भोजन नाश्ता और पानी लिये पहुंचे प्रशासन ने उनकी मेडिकल चेकअप कराया और लंच पैकेट के साथ बस से नौतनवा के लिए रवाना कर दिया ।