30 दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

ठाणे | 26 अगस्त 2021 को धर्मवीर आनंद दिघे के स्मृति दिवस के अवसर पर ठाणे मनपा , शिवसेना चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ , डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन और प्लेटिनम अस्पताल , ठाणे ने संयुक्त रूप से महाराष्ट्र के लोगों को 30 के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया , शिव सेना चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ ने बताया कि हृदय रोग से संबंधित सीजी , 2डी-इको , एंजियोग्राफी , एंजियोप्लास्टी , बायपास सर्जरी सहित विभिन्न नि:शुल्क सर्जरी शिविर आयोजित किए गए हैं  |

आपको बता दे कि यह 30 दिवसीय महा आरोग्य शिविर गुरुवार 26 अगस्त 2021 से 26 सितंबर 2021 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक धर्मवीर आनंद दिघे साहेब हार्ट केयर सेंटर , छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल , कलवा , ठाणे में जारी रहेगा , हालांकि पूरे महाराष्ट्र के लोगों को 30 दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाना चाहिए तथा शिवसेना मेडिकल एड सेल , डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन और प्लेटिनम अस्पताल ठाणे ने लोगों से लाभ उठाने की अपील की , यदि आप समय की कमी के कारण पंजीकरण नहीं करा सकते हैं तो आप सीधे शिविर स्थल पर केस पेपर लेकर जांच करा सकते हैं ऐसा आयोजकों ने कहा , कोई भी व्यक्ति धर्मवीर आनंद दिघे साहेब हार्ट केयर सेंटर , छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल , कलवा , ठाणे से मोबाइल क्रमांक 9987229960 पर संपर्क कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *