352 गांव हुए कोरोना मुक्त

ठाणे | ठाणे जिले के ग्रामीण भागों में कोरोना संक्रमण को रोकने ठाणे जिला परिषद सदैव प्रयत्नशील रहा है जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसको लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है उसी प्रयास का परिणाम है कि ठाणे जिले के ४३१ गांवों में से ३५२ गांव कोरोनामुक्त हो गया है इन गांवों में गत २८ दिनों के भीतर एक भी कोरोना रोगी नहीं पाए गए हैं और ठाणे जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब दांगडे इस बात को लेकर शुरू से ही प्रयत्नशील रहे हैं कि ग्रामीण भागों में कोरोना का प्रसार चिंता का विषय नहीं बने , इस बात पर लगातार प्रशासनिक स्तर पर काम किए गए , ग्रामीण भागों में कोरोनारोधी उपाय योजनाओं पर ठाणे जिलापरिषद की ओर से विशेष अमल किया गया , जिस कारण यहां शहरों की तुलाना में कोरोना प्रसार काफी कम रहा |

आपको बता दे कि ठाणे जिले के ग्रामीण भागों में रोजाना तीन सौ से चार सौ कोरोना जांच की जा रही है इस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने से जिलापरिषद प्रशासन उत्साहित है जिलापरिषद के शिक्षक , आशा सेविकाएं , स्वास्थ्य कर्मचारी गांवों में घर – घर जाकर लोगों की तबीयत का निरीक्षण कर रहे हैं इतना ही नहीं ग्रामीण भागों में तीन लाख से अधिक लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है अंबरनाथ , भिरंडी , कल्याण , मुरबाड़ तथा शहापुर तालुकाओं के ४३१ गांवों में से ३५२ गांव कोरोनामुक्त हुए हैं यह ठाणे जिलापरिषद की बहुत बड़ी उपलब्धि है सबसे अधिक मुरबाड़ तालुका में ११२ गांव कोरोनामुक्त हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *