50 लाख की रंगदारी मांगने वाला 15 हज़ार का इनामिया गिरफ्तार

गोरखपुर | अवैध तमंचा कारतूस रखने वालों के खिलाफ ए.डी.जी. जोन अखिल कुमार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है और पुलिस अब ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही करते हुए बदमाशों को जेल भेज रही है एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी गोरखनाथ रामाज्ञा सिंह ने 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है |

बता दे कि रवि कुमार पुत्र विनोद निवासी ककना चकपट्टा ग्रामसभा नंदापार जैतपुर थाना खजनी जो वर्तमान में मोहरीपुर श्यामनगर थाना चिलुआताल में रह रहा था जो अंतरप्रांतीय बदमाश है जिसके ऊपर कई जनपदों में मुकदमा दर्ज है गोरखनाथ क्षेत्र के ग्रीनसिटी कालोनी के रहने वाले शेख जमील जो कि शहर के एक प्रतिष्ठित ठेकेदार है उन्होंने गोरखनाथ थाना पर 50 लाख की रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ 2019 में मुकदमा दर्ज करवाया था , इस सम्बंध में पुलिस विवेचना के दौरान 2020 में गोरखनाथ पुलिस ने एक बदमाश ऋषि यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था , दूसरे साथी रवि कुमार की पुलिस की तलाश थी जो तब से फरार था तथा पुलिस ने इसको पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और मुखबिर तंत्र की सूचना पर पुलिस ने रवि कुमार को आनन्दलोक हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार कर लिया , तलाशी के दौरान बदमाश के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा 315 बोर का अवैध कारतूस कुछ दस्तावेज पुलिस ने बरामद किया एस.एस.पी. ने इसके ऊपर 15 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था , गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार राय , हेड कॉन्स्टेबल अशोक यादव , कॉन्स्टेबल महेंद्र यादव ने अहम भूमिका निभाई एवं एस.एस.पी. ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हज़ार का इनाम दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *