500 आदिवासियों को कोरोना टीके का उपहार

ठाणे | ठाणे महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक 1 में आदिवासियों के बहुलता है आदिवासी परिवार पाचवड , पानखंडा , टकरडा व आजू – बाजू के परिसरों में रहते हैं लेकिन इनका टीकाकरण नहीं हो रहा था , इस समस्या को देखते हुए स्थानीय नगरसेवक नरेश मणेरा ने निजी पहल की और आदिवासियों के कोरोना टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन करवाया तथा उक्त परिसरों में रहने वाले 500 आदिवासी लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया , इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगरसेवक मणेरा ने बताया कि आदिवासी कामकाजी प्रवृत्ति के लोग होते हैं साथ हैं वे कोरोना टीका के लिए भागदौड़ भी नहीं कर पाते , आर्थिक तौर पर भी आदिवासी परिवार कमजोर है इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने यह पहल की इस संदर्भ में मणेरा ने बताया कि उन्होंने ठाणे के महापौर नरेश म्हसके को इस संदर्भ में जानकारी दी |

इसके बाद ठाणे मनपा के प्रभाग क्रमांक 101 मैं कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन  ठाणे मनपा प्रशासन की ओर से किया गया , इस परिसर के 500 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया , टीका लेने वाले 18 वर्ष उम्र से अधिक आयु वर्ग के थे , स्थानीय आदिवासी परिवारों ने मणेरा की इस पहल को लेकर उनके प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है खुशी की बात रही की आदिवासियों का टीकाकरण निशुल्क किया गया , जिसका लाभ आदिवासियों के साथ ही स्थानीय भूमि पुत्रों ने भी लिया तथा कोरोना टीकाकरण शिविर के दौरान नगरसेविका साधना जोशी , नम्रता घरत , नगरसेवक सिद्धार्थ ओवळेकर , विभागप्रमुख दिलीप ओवळेकर , उपविभागप्रमुख मया पाटील , राजेंद्र जोशी , शाखाप्रमुख जयवंत म्हात्रे , रॉबर्ट लाझरस , राजेश झा , अश्विन भट , सुधीर म्हामुणकर , भारत शेळके , कल्पेश म्हात्रे , जितेश भोईर , अजित धनवटे , सागर मोहिते , बिन्नी नंदा , जगदीश कुरकुटे , रमाकांत चेणेकर , स्मिता कराळे , ज्योती साहू , निर्मला कांबळे के साथ ही स्थानीय शिवसैनिक भी मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *