500 करोड़ रु. के भारतीय पवेलियन का 75% काम पूरा , जुलाई में होगा पूरा तैयार 

1 अक्टूबर को शुरू हो रहे दुबई एक्सपो की तैयारियां चरम पर है 6 महीने तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में 192 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं और हर देश अपनी संस्कृति और क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए हाईटेक पवेलियन बना रहा है एक्सपो के कंसुल इंचार्ज सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि 500 करोड़ रु. की लागत से 4800 वर्ग मीटर में बन रहा भारतीय पवेलियन आकार लेने लगा है फर्श , लुक , फ्रंट फेस और स्ट्रक्चर सहित लगभग 75% काम पूरा हो चुका है अप्रैल 2021 तक स्ट्रक्चरल कार्य पूरा हो जाएगा और इसके बाद क्यूरेशन और प्रदर्शनी से संबंधित काम होंगे , जुलाई में यह भव्य पवेलियन भारतीय एक्सपो टीम को दे दिया जाएगा और भारतीय वाणिज्य दूतावास के मुताबिक यह पवेलियन असीमित अवसरों वाला गतिशील भारत पेश करेगा और सभी क्षेत्रों में भारत के उदय को प्रदर्शित करेगा और अमृत महोत्सव (भारत @75) का जश्न मनाएगा एवं अगले 75 वर्षों के लिए दृष्टि साझा करेगा , एक्सपो के दौरान पड़ने वाले तीज – त्योहार जैसे दीपावली , लोहड़ी , पोंगल , बसंत पंचमी और होली का आयोजन भी होगा और सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा           |

भारतीय दूतावास के प्रवक्ता का कहना है कि भारत और यू.ए.ई. भविष्य में द्विपक्षीय व्यापार में 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करेंगे , एक्सपो भारतीय कंपनियों को क्षेत्र में बाजारों का इस्तेमाल करने के लिए वैश्विक मंच देगा और यहां आए लोगों को भारत जाने की 20 वजहें जानने को मिलेंगी एवं होलोग्राफिक प्रणाली से गांधीजी के साथ चर्चा का अनुभव भी मिलेगा इसमें घूमने वाले पैनल को मोजेक के रूप में विकसित किया जा रहा है जो धुरी पर घूमते हुए देश की विविधताओं को दिखाएगा आपको बता दे कि यह पवेलियन दो हिस्से में बन रहा है पहले में लोग भारत को समझेंगे , उसे महसूस कर सकेंगे और दूसरा बिजनेस गतिवधियों का है पवेलियन में प्रवेश करते ही एक सुरंग से होकर अंतरिक्ष जैसे वातावरण में पहुंचेंगे , इसमें भारत के मंगल मिशन की अद्भुत कहानी को प्रदर्शित किया जाएगा फिर आप स्वास्थ्य और योग से परिचित होंगे , फर्स्ट फ्लोर पर एंडलेस कलर्स ऑफ इंडिया का प्रदर्शन भी किया जाएगा             |

कुछ जानकारी

  1. 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक चलने वाले इस एक्सपो में 2.5 करोड़ लोग पहुंचेंगे , 192 से ज्यादा देश इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगे |
  2. 30 हजार वालेंटियर व्यवस्था देखेंगेे , इसके लिए 55 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं |
  3. 4.38 वर्ग किमी क्षेत्र में यह एक्सपो हो रहा है और दक्षिणी दुबई में अल मख्तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यह शहर बस रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *