74 साल की हुई Aruna Irani

मुंबई |      300 से ज्यादा हिंदी फिल्मों और कई टीवी शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अरुणा ईरानी 74 साल की हो गईं हैं अरुणा का जन्म मुंबई में 3 मई 1952 को हुआ था , उनके दो भाई इंद्र कुमार और आदि ईरानी है जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं 1961 में गंगा जमुना में अजरा के किरदार के साथ अरुणा ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था , उस वक्त वो सिर्फ 9 साल की थीं तथा थोड़ा रेशम लगता है , चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी , दिलबर दिल से प्यारे , मैं शायर तो नहीं बॉलीवुड फिल्मों के ये वो सुपरहिट गाने हैं जो अरुणा ईरानी के डांस के लिए भी फेमस हैं वे जहां आरा (1954) , फर्ज (1967) , उपकार (1967) , आया सावन झूम के (1969) , कारवां (1971) जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं फिल्म कारवां में अरुणा के काम को सभी ने बहुत सराहा था , इस फिल्म के गाने चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी , दिलबर दिल से प्यारे अरुणा के डांस की वजह से काफी लोकप्रिय हुए थे    |

आपको बता दे कि 1972 में अरुणा ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ‘बॉम्बे टू गोवा’ में काम किया था। इस फिल्म में महमूद भी थे। अरुणा का नाम उस वक्त महमूद के साथ जोड़ा जाता था , उन्होंने महमूद के साथ औलाद (1968) , हमजोली (1970) , नया जमाना (1971) , गरम मसाला (1972) और दो फूल (1973) में काम किया हालांकि अरुणा को जब इस बात का अहसास हुआ कि महमूद उनके प्रति जुनूनी हो रहे हैं तो उन्होंने महमूद को छोड़ सारा ध्यान अपने फिल्मी करियर पर फोकस किया , अरुणा ने इंडस्ट्री में आने वाले नए अभिनेता और अभिनेत्रियों की काफी मदद की , उन्होंने फर्ज में जितेंद्र , बॉबी में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया , सरगम में जयाप्रदा , लव स्टोरी में कुमार गौरव और रॉकी में संजय दत्त की काफी हेल्प की थी लेकिन उनका दुर्भाग्य ये रहा कि ये सभी सुपरस्टार बन गए और अरुणा सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनकर रह गई हालांकि उन्हें शानदार अभिनय के लिए पेट प्यार और पाप (1985) और बेटा (1993) के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड मिल चुका है 2012 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है उन्होंने अपने करियर के दौरान कई मराठी फिल्में भी कर चुकी हैं इतना ही नहीं उन्होंने बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी किस्मत आजमाई , 2000 में उन्होंने धारावाहिक जमाना बदल गया से छोटे पर्दे पर अभिनय की शुरुआत की , कहानी घर घर की (2006-2007) , झांसी की रानी (2009-2011) , देखा एक ख्वाब (2011-2012) , परिचय (2013-2013) , संस्कार धरोहर अपनों की (2013-14) जैसे कई टीवी शोज में अरुणा अहम किरदार निभा चुकी हैं      |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *