750 नागरिकों का कोरोना टीकाकरण

ठाणे | ठाणे मनपा के प्रभाग क्रमांक एक में स्थित हीरानंदानी इस्टेट के रोडास इंक्लेव गृहसंकुल में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 750 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया , स्थानीय नगरसेवक नरेश मणेगा के प्रयास से  यह संभव हो पाया है तथा इस कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन बिना मूल्य किया गया था , इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभाग क्रमांक 1 के स्थानीय नगरसेवक नरेश मणेरा ने बताया कि टीकाकरण शिविर का आयोजन रोडास एनक्लेव्ह गृहसंकुल के क्लबहाऊस में ठाणे मनपा प्रशासन की ओर से किया गया |

उन्होंने बताया कि 680 लोगों को कोविशिल्ड और 70 लोगों को को वैक्सीन का डोज दिया गया , कुल मिलाकर 750 लोगों का टीकाकरण किया गया एवं ठाणे मनपा के प्रभाग क्रमांक एक स्थित हीरानंदानी इस्टेट के रोड़ास एंक्लेव में  बड़ी संख्या में नौकरीपेशा और कारोबारी वर्ग के लोग रहते हैं जिन्हें नियमित तौर पर बाहर जाना पड़ता है ऐसी स्थिति में उनका कोरोना टीकाकरण किया जाना आवश्यक था , स्थानीय नगरसेवक मणेरा ने इसको लेकर ठाणे मनपा प्रशासन के साथ पहल की , जिस कारण 750 लोगों का टीकाकरण किया जा सका , इस टीकाकरण शिविर का महापौर नरेश म्हस्के और स्थानीय सांसद राजन विचारे ने भी मुआयना कर मणेरा के पहल की सराहना की जबकि इस दौरान नगरसेविका साधना जोशी , नगरसेवक सिद्धार्थ ओवळेकर , विभागप्रमुख मुकेश ठोमरे , उपविभागप्रमुख मया पाटील , रवीश दोबानी , शाखाप्रमुख जयवंत म्हात्रे , प्रवीण नागरे , दीपक साळवी , प्रियांका मसुरकर , भारत शेळके , कल्पेश म्हात्रे , सागर मोहिते , प्रशांत भुईम्बर , गौरव मणेरा , अजित धनवटे आदि भी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *