CM उद्धव के पूर्व सहलाकर अजोय मेहता का का फ्लैट जब्त

मुंबई |       आयकर विभाग ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अजोय मेहता के नरीमन पॉइंट स्थित एक फ्लैट को जब्त कर लिया है अजोय मेहता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सलाहकार रह चुके हैं आरोप के मुताबिक अजोय मेहता ने 1076 स्क्वायर फीट का यह फ्लैट एक शेल कंपनी के नाम पर 5.33 करोड़ रुपये में खरीदा था , इस फ्लैट का वास्तविक बाजार मूल्य 10.62 करोड़ रुपये है और मेहता के नरीमन प्वाइंट वाले फ्लैट से जुड़ी डील पर आयकर विभाग बेनामी संपत्ति के तहत जांच कर रही थी , मेहता को इसी साल राज्य सरकार की ओर से प्रॉपर्टी की डिटेल वेरीफाई करने वाली महारेरा (MAHARERA) का चेयरमैन बनाया है तथा IT डिपार्टमेंट के बेनामी सेक्शन की ओर से इस प्रॉपर्टी का खुलासा किया गया था        |

बता दे कि नरीमन प्वाइंट में इस प्रॉपर्टी की डीलिंग एक शेल कंपनी और रिटायर्ड अफसर के बीच हुई थी , यह फ्लैट अनामित्रा प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड से एक शेल कंपनी के नाम पर खरीदा गया था एवं सूत्रों के मुताबिक आई.टी. डिपार्टमेंट को यह पता चला कि इस कंपनी के दो पार्टनर मुंबई की एक चॉल में रहते हैं और जांच में सामने आया है कि इस शेल कंपनी से सिर्फ इस फ्लैट की डील हुई है यही वजह है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस पर संदेह हुआ , जांच के दौरान इसके बैलेंस शीट में कई गड़बड़ी मिली और इसके नॉन – फाइलर शेयरहोल्डर्स का पता चला , इसके बाद IT डिपार्टमेंट की एक टीम इस जांच में जुटी और यह बड़ी गड़बड़ी सामने आई तथा आपको बता दे कि Maha RERA के अध्यक्ष गौतम चटर्जी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी अजोय मेहता को कई बड़े नाम को दरकिनार कर महारेरा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था , इससे पहले वे मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार के रूप में कामकाज संभाल रहे थे , इसके पहले मेहता ने राज्य के मुख्य सचिव , मुंबई महानगरपालिका आयुक्त , ऊर्जा सचिव आदि महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है         |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *