CSK ने तमिलनाडु सरकार को सौंपा 450 ऑक्सीजन सिलेंडर 

चेन्नई |       कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए खेल जगत भी हाथ बढ़ा रहे हैं इसी के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने तमिलनाडु सरकार को 450 ऑक्सिजन सिलेंडर डोनेट किए हैं सुपर किंग्स ने मास्क पोडु (मास्क पहनें) अभियान के तहत कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के जरिये जानकारी भी दे रही है CSK की ओर से दान किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर एक एनजीईओ भोविका ट्रस्ट के माध्यम से सरकारी अस्पताल और ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन की ओर से संचालित किए जा रहे कोविड सेंटर को दिए जाएंगे , बता दे कि IPL शुरू होने से पहले नीतीश , अक्षर पटेल , एनरिक नॉर्खिया , देवदत्त पडिक्कल और डेनियल सैम्स जैसे 5 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए थे वहीं बीच सीजन में 29 मैच होने के बाद KKR के वरुण और संदीप और DC के अमित मिश्रा और SRH के ऋद्धिमाना साहा पॉजिटिव आए , वहीं CSK के बॉलिंग कोच एल. बालाजी भी कोरोना संक्रमित हो गए , जिसके बाद IPL को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया       |

आपको यह भी बता दे कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कोविड – 19 से जंग में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं उन्होंने इसके लिए एक फंड रेजिंग कैम्पेन की शुरुआत की है इस कैम्पेन के जरिए विराट और अनुष्का क्राउड फंडिंग की मदद से 7 करोड़ रुपए जुटाएंगे , इसका इस्तेमाल कोरोना से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किया जाएगा तथा विराट और अनुष्का ने खुद इसमें 2 करोड़ रुपए दान किए हैं इस कैम्पेन का नाम इन दिस टुगेदर रखा गया है कैंम्पेन के 24 घंटे के अंदर 3.80 करोड़ रुपए आ चुके हैं तथा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मदद के लिए 50 हजार डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपए डोनेट करने का फैसला किया है इससे भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज करने में मदद मिलेगी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एक – दूसरे के अच्छे दोस्त हैं हम भारत में बने हालात से काफी चिंतित हैं हम हर कदम पर अपने साथी के साथ खड़े हैं और देश में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन नहीं मिलने से कई लोग जान गंवा चुके हैं ऐसी स्थिति में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के परिवार ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का फैसला किया है इससे पहले सचिन तेंदुलकर एक करोड़ और IPL की दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी 2.50 करोड़ रुपए दान कर चुके हैं       |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *