EMI पर फ़ोन खरीदना पड़ सकता है भारी 

दिल्ली |         भारत समेत दुनियाभर में EMI पर स्मार्टफोन खरीदा जाता है इसमें कुछ नया नहीं है क्योंकि हर गुजरने वाले दिन के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा हो रहा है और स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बैंकों के साथ मिलकर EMI पर स्मार्टफोन खरीदने का ऑप्शन दे रही है लेकिन EMI पर स्मार्टफोन खरीदना यूजर के लिए मसुीबत पैदा कर सकता है ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत जैसे शहरों की मेट्रो सिटी और छोटे शहरों के कस्टमर के पास क्रेडिट हिस्ट्री होती है जिससे EMI इस्टॉलमेंट को क्रेडिट कार्ड से हासिल किया जा सकता है लेकिन बाकी कस्टमर के पास क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होती है ऐसे लोगों के लिए EMI ऑप्शन पर स्मार्टफोन खऱीदना काफी परेशानी खड़ी कर सकता है और Rest of World की रिपोर्ट के मुताबिक बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों से फोन की इस्टॉलमेंट वसूलने के लिए बैकों द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाये जाते हैं और बैंक फोन की इंस्टॉलेमेंट के लिए EMI पर खऱीदे गये फोन को ट्रैक करने के लिए एक ऐप इंस्टॉल कर देते हैं और यह ऐप कस्टमर का लोकेशन को ट्रैक करता है और EMI इंस्टॉलमेंट न देने पर फोन को लॉक कर देता है      |

आपको बता दे कि रिपोर्ट के मुताबिक EMI पर स्मार्टफोन उपलब्ध कराने वाली कंपनियां बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों की वित्तीय हालत के आधार पर लोन मुहैया कराती है और ऐसे कस्टमर को अपने फोन में एक ऐप इंस्टॉल करना अनिवार्य होता है इसे यूजर अनइंस्टॉल नहीं कर सकता है यह ऐप यूजर के डेटा को एक्सेस करता है और इसमें टेक्स्ट मैसेज , फोटो और लोकेशन शामिल है यह पूरी तरह लोन अदा करने की स्थिति तक जारी रहता है कस्टमर की तरफ से इंस्टॉलमेंट की देरी पर ऑडियो विजुअल नोटिफिकेशन भेजा जाता है जो लोकल लैंग्वेज में होता है साथ ही वॉलपेपर को जबरदस्ती बदल दिया जाता है इसके अलावा कैमरा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फोन में ब्लॉक कर दिया जाता है जब तक पेमेंट पूरा नहीं हो जाता है लेकिन बैकों और डिजिटल लोन मुहैया कराने वाली कंपनियों पर सरकार सख्त हुई है और जबरदस्ती लोन वसूलने के तरीके को जांच के दायरे में लेकर आयी है साथ ही Google की तरफ से भी करीब 100 से ज्यादा इंस्टैंट लोन मुहैया कराने वाले ऐप्स को बंद किया गया है इन कंपनियों पर ज्यादा ब्याज वसूलने का भी आरोप जा चुका है       |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *