IMPA ने श्री विश्वकर्मा सेवा संस्थान के प्रांगण में मनाई महापुरुषों की सामायिक जन्म जयंती

गोरखपुर |       गोरखपुर में श्री विश्वकर्मा सेवा संस्थान के प्रांगण में आज रविवार को दोपहर 1:00 बजे इंडियन मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन (IMPA) ने मूल निवासी महापुरुषों की सामायिक जन्म जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एस. एन. विश्वकर्मा ने किया और डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि आज भारत में पिछड़ों का कहीं स्थान नहीं है क्योंकि शिक्षा की कमी है बाबा साहब अंबेडकर को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि समाज में बड़े लोग पैदा करो जिस समाज में 10 डॉक्टर , 20 इंजीनियर और 30 वकील होंगे वही समाज प्रगति करेगा और उस समाज की तरफ कोई बुरी नियत आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकेगी , डॉक्टर एस. एन. विश्वकर्मा ने आए हुए डॉक्टरों एवं विद्वानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब एक होकर एक शक्तिशाली समाज का गठन करें और एक होकर ओ.बी.सी. के लोगों को जागरूक करें मुख्य रूप से इम्पा में आए हुए मुख्य डॉक्टर सोनू केसवानी , डॉ. मनीष कुमार लाल , डॉक्टर सुषमा विश्वकर्मा , डॉ. अशोक कुमार यादव , डॉ. राजेंद्र चौधरी , डॉ. डी. के. साहनी एवं अन्य आए हुए सभी विद्वानों को संबोधित किया गया एवं बाबा साहब अंबेडकर जी के सपनों को याद दिलाया गया          |