NCR में हवा की क्वालिटी आज भी बहुत खराब

दिल्ली |      दिल्ली – NCR में हवा की गुणवत्ता मंगलवार को भी बहुत खराब कैटेगरी में है आज सुबह यहां औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 362 दर्ज हुआ और न्यूज एजेंसी ANI ने अक्षरधाम इलाके की तस्वीरें जारी की हैं इनमें मोटी धुंध देखी जा सकती है लोगों को यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ जुलाई से सितंबर के बीच 7 से 9% के बीच रह सकती है इन तमाम अनुमानों में यह बात सामने आई है और इसके आंकड़े सरकार आज जारी करेगी तथा रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अनुमान लगाया है कि दूसरी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ दर 7.9% रह सकती है इससे पहले इसने 7.7% का अनुमान लगाया था , सरकार ने सितंबर में काफी खर्च किया है इसका असर अर्थव्यवस्था की विकास पर दिखेगा एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे कोरोना के नए वैरिएंट और तीसरी लहर के मद्देनजर दिल्ली की तैयारियों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे , दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी और गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं ऐसे में भारत में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को आवश्यक तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं        |

आपको बता दे कि इंटरनेशनल पैसेंजर्स को लेकर देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग व मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण के निर्देश के बाद बिहार में भी अलर्ट कर दिया गया है मुख्य सचिव को भेजे गए दिशानिर्देश में सचिव राजेश भूषण ने इंटरनेशनल यात्रियों को लेकर चौकसी बढ़ाने को कहा है अब विदेश से आने वालों को कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद भी 10 दिनों तक क्वारैंटाइन होना पड़ेगा तथा यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ा नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है प्रदेश में 16 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की डोज लग चुकी है 16 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन करने वाला यूपी देश में पहला राज्य बन गया है इस उपलब्धि पर सी.एम. योगी ने भी ट्वीट करके बधाई दी है इस बीच प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलें 86 हो गए हैं सोमवार को 5 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए , ओमिक्रोन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का असर भी देखा जा रहा है प्रदेश में नए प्रोटोकॉल के साथ एयरपोर्ट पर बाहर से आ रहे यात्रियों पर नजर रखी जा रही है      |