PCS अफसर की मौत के मामले में भाजपा नेता व चेयरमैन सहित 5 पर FIR दर्ज

बलिया ।  नगर पंचायत मनियर की अधिशासी अधिकारी (PCS) मणिमंजरी राय की मौत के मामले में बुधवार को पुलिस ने भाजपा नेता व नगर पंचायत के चेयरमैन भीम गुप्ता सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है , प्राथमिकी मणिमंजरी के भाई विजयानंद की तहरीर पर नामजद दर्ज किया गया है , नामजद प्राथमिकी में चेयरमैन के अलावा मनियर के पूर्व ईओ , टैक्स लिपिक , कंप्यूटर आपरेटर और मणिमंजरी के वाहन चालक है , इन लोगों पर न सिर्फ उनकी बहन पर गलत काम के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया गया है बल्कि फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों के खेल की बात भी भाइयों की और कुत्ता की कही है |

मणिमंजरी के भाई विजयानंद बुधवार को कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देते हुए एफआईआर लिखवाई , शहर कोतवाल विपिन सिंह के अनुसार केस दर्ज कर लिया गया है , टीम बनाकर आगे की जांच की जाएगी , 30 वर्षीय पीसीएस अफसर मणिमंजरी की लाश सोमवार को उनके कमरे में पंखे के हुक से लटकती मिली थी , अब देखना यह है कि क्या एक पीसीएस अधिकारी को न्याय मिलता है या और मामलों की तरह इसको भी फाइल बनाकर रख दिया जाता है सवाल उठता है सिस्टम पर , वही भाई ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग जिला प्रशासन से की है |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा