UAE में शिफ्ट किया जा सकता है टी-20 वर्ल्ड कप

मुंबई |       भारत की मेजबानी में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के सचिव जय शाह ने कहा कि कोरोना के कारण भारत में टी-20 वर्ल्ड कप कराना मुश्किल हो सकता है ऐसे में इस टूर्नामेंट को UAE में शिफ्ट किया जा सकता है और जय शाह ने न्यूज एजेंसी से कहा कि देश में कोरोना महामारी के कारण टी-20 वर्ल्ड कप को भारत से UAE में शिफ्ट किया जा सकता है हम इन हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य बेहद जरुरी है टूर्नामेंट को लेकर जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा , वहीं क्रिकेट वेबसाइट ई.एस.पी.एन. क्रिकइंफो के मुताबिक इस साल IPL के बाकी बचे मैच और उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप दोनों UAE में हो सकते हैं IPL 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक हो सकता है इसके एक दिन बाद यानी 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप खेला जा सकता है 16 टीमों के इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को हो सकता है तथा प्लान के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड 8 टीमों के बीच दो ग्रुप में खेला जाएगा , जिसमे 12 मैच होंगे , इनमें से 4 टीमें (दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम) सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी , यह 8 टीमें बांग्लादेश , श्रीलंका , आयरलैंड , नीदरलैंड , स्कॉटलैंड , नामीबिया , ओमान और पापुआ न्यू गिनी हैं यह दोनों ग्रुप के मैच UAE और ओमान में हो सकते हैं        |

आपको बता दे कि सुपर-12 राउंड 24 अक्टूबर से शुरू हो सकता है इस राउंड में 2 ग्रुप में 12 टीमें होंगी जो कुल 30 मैच खेलेगी , यह सभी मैच तीन वेन्यू दुबई , अबु धाबी और शारजाह में खेले जा सकते हैं 12 टीमों में 4 पहले राउंड की क्वालिफायर और बाकी ICC वर्ल्ड रैंकिंग की टॉप-8 टीमें होंगी , इसके बाद तीन प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे जिसमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा एवं कोरोना के चलते ही भारत में शुरू हुआ IPL भी 4 मई को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया और इसमें अभी भी 31 मैच बाकी हैं जो सितंबर – अक्टूबर की विंडो में UAE में ही हो सकते हैं IPL सस्पेंड होने से अब भारत में वर्ल्ड कप होना भी मुश्किल लग रहा है इस ICC टूर्नामेंट के लिए भारतीय बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप कराने के लिए भारत में 9 वेन्यू को सिलेक्ट किया था जिसका निरीक्षण ICC को करना था लेकिन उसने अप्रैल में अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था तथा अप्रैल और मई में भारत मे कोरोना की दूसरी लहर पीक पर थी , अब अनुमान है कि इसी साल के आखिरी में तीसरी लहर आने का भी अनुमान है ऐसे में भारत में IPL और टी-20 वर्ल्ड कप का होना बेहद मुश्किल है         |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *