US में पुनः हुई खुलेआम फायरिंग

वॉशिंगटन |      अमेरिका के इंडियानापोलिस शहर में अंधाधुंध फायरिंग हुई है इस फायरिंग में 8 लोगों की मौत हुई है जबकि कई घायल हैं और घायलों की संख्या अभी पता नहीं चल पाई है तथा इंडियानापोलिस मेट्रोपोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट (IMPD) की प्रवक्ता जेनी कुक ने बताया है कि यह घटना इंडियानापोलिस में एयरपोर्ट के पास मिराबेल रोड 8951 स्थित फेड एक्स कंपनी के वेयरहाउस में गुरुवार रात को हुई , इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और आपको बता दे कि फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने फेड एक्स के कर्मचारियों के घरवालों से कहा कि जिनकी अपने परिजन से बात नहीं हो पा रही है वे घटनास्थल से करीब एक मील दूर स्थित होटल में पहुंच जाएं तथा अपनों को तलाशने में पुलिस उनकी मदद करेगी , इसके बाद होटल में करीब 110 लोग जमा हो गए         |

आपको यह भी बता दें कि फेड एक्स के कर्मचारियों को वेयरहाउस में फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाती इसलिए उनके घरवालों को उनके बारे में अपडेट नहीं मिल पा रहा था और अमेरिकी मीडिया के मुताबिक फेड एक्स के एक कर्मचारी जेरेमिया मिलर ने बताया कि उसकी शिफ्ट खत्म होने के बाद उसने 10 गोलियां चलने की आवाज सुनी जिसके बाद उसने दरवाजे की तरफ देखा तो वहां हमलावर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था एवं पहले यह खबर आई थी कि हमलावर ने खुद भी आत्महत्या कर ली लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह जिंदा है अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हमलावर कौन है और उसका मकसद क्या था ? आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमेरिका में आए दिन फायरिंग की घटनाएं होती रहती हैं और यह 17 दिन में दूसरी घटना है इससे पहले 31 मार्च को दक्षिणी कैलिफोर्निया में फायरिंग की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई एवं इसमें एक बच्चा भी शामिल था , इससे पहले 22 मार्च को बाउल्डर में हमलावर ने सुपर मार्केट में अंधाधुंध गोलियां बरसाई थी , इस घटना में 10 लोग मारे गए थे इसमें एक लोकल पुलिस ऑफिसर भी शामिल था       |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *