नेपाल से निकलने वाली गंडक नदी मचा सकती है बड़ी तबाही

महराजगंज |   बरसात को लेकर यूपी के तराई क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को अब चिंता सताने लगी है कि कही नेपाल में लगातार बारिश हुआ तो नेपाल से निकलने वाली त्रिवेणी (गंडक) नदी सीमावर्ती क्षेत्रों में एक बड़ी तबाही मचा सकती है सीमावर्ती क्षेत्र ठूठीबारी से सटी नदिया झरही व चन्दन का जल स्तर बढ़ने लगा है जिसको देख ग्रामीण भयभीत है  ये नदिया प्रत्येक साल हजारों हेक्टेयर खेत के फसल को बर्बाद कर देती है साथ ही सीमा से सटे आसपास के कई गांवो में भयानक रूप से तबाही करती नजर आती है आज एक तरफ चीन भारत के बीच गलवान को लेकर बड़ी विवाद चल रही है तो वही हमारा पड़ोसी देश नेपाल भी चीन के सह पर भारत से विरोध जता रहा है  जिसकी खुन्नस सीमावर्ती क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है  ऐसे में कही खुन्नस को निकालने के लिए नेपाल के नदियों के पानी से खिलवाड़ कर दे अगर ऐसा हुआ तो कई हजार गांव जलमग्न हो जाएगा  जिससे भारी तबाही से बचना मुश्किल हो जाएगा उक्त बातो को लेकर भी सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत बनी रहती है  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट