अवस्था और व्यवस्था को जोड़ने का काम करते हैं शिक्षक

ठाणे । हर स्तर पर शिक्षक की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है जिन जिन देशों में शिक्षकों के महत्व को स्वीकार और अंगीकार किया गया है वहां प्रगति की अविरल धारा वही है वह स्थिति अब भी विद्यमान है जरूरत है तो सिर्फ मौके का लाभ उठाने का सबसे अहम बात यह है कि शिक्षक सिर्फ शिक्षक ही नहीं होते वे स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अवस्था और व्यवस्था को जोड़ने का भी काम करते हैं इन बातों का जिक्र चर्चित साहित्यकार डॉ अशोक बागवे ने कोचिंग क्लासेस संचालक संघटना महाराष्ट्र द्वारा आयोजित आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही शिक्षक को सिर्फ शिक्षक ही नहीं माना जाना चाहिए सबसे अहम बात यह है कि जहां पर शिक्षकों का सम्मान होता है, वही विकास की संपूर्ण संभावना झलकती है । 

इस तरह के उद्गार व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के महान साहित्यकार डॉ अशोक बागवे ने कहा कि शिक्षकों की पहचान करने के लिए भी अलग दृष्टि चाहिए शिक्षक मानव और मानवता का निर्माण करते हैं लेकिन जब इन शिक्षकों का उपयोग शिक्षण से इतर कार्यों में किया जाएगा तो विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य पर जरूर दुष्प्रभाव पड़ता है इन बातों का जिक्र साहित्यकार डॉ बागवे ने ठाणे के काशीनाथ घाणेकर हॉल में आयोजित आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह के दौरान कही , कोचिंग क्लासेस संचालक संघटना महाराष्ट्र की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।इस अवसर पर डॉ बागवे ने कहा कि शिक्षक मानवीय अवस्था और व्यवस्था को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है वहीं इस दौरान कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि डॉक्टर बी एम राठौर ने कोचिंग क्लासेस संघटना के समक्ष आने वाली कई परेशानियों पर प्रकाश डालते हुए क्लासेस संचालकों से आग्रह किया कि वे सुरक्षा की दृष्टि से कोचिंग क्लासेस और क्लासेस के बाहर अवश्य सीसीटीवी कैमरे लगाएं ताकि इरादतन की जाने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ियों में वे साक्ष्य का काम कर सके ।

कोचिंग क्लासेस संचालक संघटना महाराष्ट्र प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष सतीश देशमुख की अगुवाई में आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन काशीनाथ घाणेकर  नाट्यगृह हिरानंदानी मेडोज पवार नगर में किया गया आयोजित कार्यक्रम के दौरान  कोचिंग क्लासेस में अपनी सेवा लगातार देने वाले शिक्षकों को शिक्षक रत्न पुरस्कार दिया गया वहीं सामाजिक क्षेत्रों में और उद्योग व्यवसाय के क्षेत्र में काम करने वाली हस्तियों को उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया कोचिंग क्लासेस संचालक संघटना के संस्थापक अध्यक्ष सतीश देशमुख हैं जिनके नेतृत्व में संघटना सदैव सेवाभावी कार्य करती रही है इस बार भी संघटना की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्तरों पर योगदान देने वाली हस्तियों का सार्वजनिक सत्कार किया गया , पुरस्कारों का वितरण साहित्यकार डॉ अशोक बागवे और ठाणे के डीसीपी बीएम राठौड़ के हाथों किया गया |

इस समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर ठाणे के डीसीपी बीएम राठौर और वरिष्ठ साहित्यकार अशोक बागवे रहे इस आयोजन को सफल बनाने में संघटना के संस्थापक अध्यक्ष सतीश देशमुख,उपाध्यक्ष प्रकाश पाटिल, सचिव सचिन सरोदे, कोषाध्यक्ष सुनील सोनार, सहकार्याध्यक्ष रविंद्र प्रजापति और रायगढ़ जिला अध्यक्ष अनिल काकुलते आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा इसके साथ ही संगठना से जुड़े तमाम कोचिंग क्लासेस के संचालकों का भी अहम योगदान रहा इन योगदानों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए सतीश देशमुख ने कहा कि जिस संकल्प को लेकर संघटना सक्रिय है वह जरूर पूरा होगा आज का आयोजन इस बात को दर्शा रहा है कि हमें अच्छी खासी सफलता मिली है संघटना की एकता शक्ति पहले की अपेक्षा काफी मजबूत हुई है उपरोक्त जानकारी राजेश देशमुख ने दी ।