आजादी के अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

ठाणे | फिट इंडिया मूवमेंट के तत्वावधान में 75वां स्वतंत्रता दिवस – आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए सेंट्रल रेलवे स्पोर्ट्स एकेडमी (सी.आर.एस.ए.) ने  छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया , अनिल कुमार लाहोटी , महाप्रबंधक , मध्य रेल इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में और मीनू लाहोटी , अध्यक्षा , मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (सी.आर.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ओ.) सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित थी और दो बार की ओलंपियन , एलीट एथलीट और पद्म श्री पुरस्कार विजेता सुधा सिंह , जिनका लगातार पांच बार मुंबई मैराथन जीतने का अटूट रिकॉर्ड है |

महाप्रबंधक, मध्य रेल और अध्यक्षा , मध्य रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा रन की शुरुआत से पहले सम्मानित किया गया और मीनू लाहोटी , अध्यक्षा , मध्य रेल महिला कल्याण संगठन  ने वेलनेस और फिटनेस का संदेश फैलाने के लिए गुब्बारे रिलीज किए , इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक बी. के. दादाभोय , मध्य रेल के प्रधान विभाग प्रमुख , मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक , अन्य वरिष्ठ अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे और फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लिया , फिट इंडिया मूवमेंट को राष्ट्रीय जन – आंदोलन के रूप में लागू करने का निर्देश दिया गया है इस जन – आंदोलन का उद्देश्य प्रत्येक कर्मचारी को प्रतिदिन स्वयं – वांछित दूरी पर दौड़ने / चलने के संदेश का प्रचार – प्रसार करना है इसमें सभी रेलवे कर्मचारी , उनके परिवार और संबंधित व्यक्ति जैसे व्यक्तिगत मदद करने वाले सहायक , ड्राइवर आदि शामिल हैं इस जन – आंदोलन में फिटनेस का डोस आधा घंटा रोज के रूप में भी प्रकाश डाला है पूरा मूवमैंट 13 अगस्त से शुरू हुआ और 2 अक्टूबर 2021 तक चला , इस अवसर पर सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *