राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उ.प्र. द्वारा मुख्यमंत्री को दिया गया ज्ञापन

गोरखपुर |        एक तरफ किसानों द्वारा आंदोलन किये जा रहे है और वही दूसरी तरफ राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के हजारों टेक्नीशियन कर्मियों द्वारा 5 फरवरी से टेक्नीशियन कर्मियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु आंदोलन किये जा रहे है लेकिन इस आंदोलन को प्रबंधन द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए नजरअंदाज किया जा रहा है जिसके कारण 27 फरवरी 2021 को संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी एवं सभी कर्मचारी गण द्वारा मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उनके OSD मोती लाल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया और उन्होंने मांग पत्र में समाहित सभी तथ्यों से अवगत कराया और निवेदन किया कि मुख्यमंत्री इन समस्याओं को लेकर प्रभावी हस्तक्षेप करे ताकि विभाग में प्रबंधन एवं टेक्नीशियन कर्मियों के बीच संभावित टकराव को टालते हुए औद्योगिक अशांति से बचा जा सके            |

मोतीलाल सिंह द्वारा आश्वस्त क्या गया कि यह समस्या प्रदेश स्तर कीहै साथ ही साथ ऊर्जा विभाग संबंधित है इसलिए इस विषय पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाये जिससे इसके सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है आपको बता दे कि ज्ञापन देने वालो में क्रमश: उप महासचिव अखिलेश गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन यादव एवं मंडल अध्यक्ष उपेंद्र पल भी उपस्थित रहे          |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *