जयप्रकाश निषाद ने बस्ती के बच्चों के बीच मनाया बलिदान दिवस

गोरखपुर / कृष्ण कुमार शर्मा | उत्तरप्रदेश स्थित मुख्यमंत्री के गृह जनपद के मोहद्दीपुर में संचालित अक्षर मुहिम पाठशाला के बच्चों के बीच राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद पहुंच कर महान क्रांतिकारी , देश प्रेम के अद्भुत प्रतीक , काकोरी घटना के महानायक , अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दिये , इसी क्रम में पाठशाला के बच्चो को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद द्वारा किए गए संघर्षों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा उनके आदर्शवादी जीवन पर चलने के लिए प्रेरित किए |

पाठशाला के बच्चों को फल मिठाई बिस्कुट नमकीन आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया बता दे कि यह पाठशाला मदद सेवा संस्था द्वारा चलाया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष गौरव शर्मा , प्रबंधक नवनीत यादव , संत कबीर नगर संयोजक श्रवण कुमार सिंह , नीतीश कुमार सिंह , शुभम श्रीवास्तव , अभिषेक कुमार सिंह , परमवीर सिंह , महेंद्र यादव , मनीष चंद्र यादव , पवन सिंह , श्यामसुंदर चतुर्वेदी , विक्रम कुमार , विवेक मिश्रा , महर्षि यादव , सुमित मौर्य , कमलेश आदि कई महानुभाव उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *