अधिशासी अधिकारी ने दिया तीन दिन का वेतन

नौतनवा (महराजगंज )- कोरोना वायरस संक्रमण से उभरे संकट के मद्देनजर पीड़ितों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत के सभी अधिशासी अधिकारी अपना 3 दिनों का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का फैसला लिया है , इस संबंध में चर्चा करते हुए अधिशासी अधिकारी आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा वीरेंद्र कुमार राव ने कहा कि यह संकट की घड़ी चल रही है , इसमें सभी व्यक्ति को सरकार का पूरा का पूरा सहयोग करना चाहिए, तन मन धन से सहयोग करके हमे मानवता का परिचय देना चाहिए , इस क्रम में उत्तर प्रदेश के करीब 400 अधिशासी अधिकारी अपने 3 दिनों का वेतन सरकार के राहत कोष में जमा करा रहे हैं ,  जिसके लिए अधिशासी अधिकारी संगठन जुटा हुआ है।

श्री राव ने नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र में निवास करने वाले समाजसेवी संगठन तथा अधिकारी, कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वह राहत कोष में अधिक से अधिक संख्या में अपना सहयोग दें जिससे इस संकट का मुकाबला किया जा सके ।