अनलॉक 2 में 55 घंटे के लॉकडाउन में रोडों पर रहा सन्नाटा

गोरखपुर |  अनलॉक दो के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा 55 घंटे लॉकडाउन की घोषणा के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता अपने जनपद के पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये की प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित 55 घंटे के लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराया जाए , उसके अनुपालन में सभी संबंधित अधिकारीगण लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहे हैं जिसका नतीजा रहा कि हर सड़कों व कस्बों में सन्नाटा ही सन्नाटा नजर आ रहा है , हालांकि पुलिस की ज्यादा सख्ती नजर नहीं आ रही है आम जनमानस अपने घरों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अपने घरों में रहने को मजबूर है , वैसे पुलिस बल हर चौराहे पर नजर आ रही है , रात 10 बजे से ही पुलिस गस्त बढ़ाते हुए आम जनता को अपने अपने घरों में रह कर सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पालन करने को कह रही थी , सुबह से ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर पुलिस जवानों को अपने – अपने ड्यूटी का निर्वहन करने को कहा जिसका पालन पुलिस के जवान हर चौराहे व कस्बों पर रह कर लॉकडाउन का पालन करा रहे जिसका नतीजा हर रोड व गली में सन्नाटा नजर आ रहा है  |