अनावश्यक घूम रहे लगो को पुलिस ने लगाई कड़ी फटकार

महाराजगंज |  महराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र के सेखुआनी चौराहे पे आज शाम 6:30 बजे चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए कहा की अनावश्यक रोड पर न निकले आप लोगो को पता होना चाहिए की कोविड 19 वैश्विक महामारी के शिकार प्रति दिन करीब 40000 हजार से अधिक केस मिल रहे है अगर इस महामारी से बचना है तो आप लोग बिना जरुरत घर से बाहर न निकले अगर निकलते भी है तो चेहरे पे माक्स तथा चेहरे को बढ़िया से ढक कर ही निकले और जहा तक हो सके भीड़ भाड़ वाले जगहों पे जाने से बचे लोगो से दो गज की दुरी बना कर रहे  |
इस दौरान, परसा मलिक प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने अनावश्यक रोड पर घूम रहे लोगो व आने-जाने वाले राहगीरों को लगाई कड़ी फटकार दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने अपील करते हुए कहा की आप लोग नियम का उल्ल्घन न करे सरकार के आदेशों का पालन करे और प्रशासन का सहयोग करे ऐसा न करने पर पुलिस आप लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई करेगी ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट