आम के बटवारे को लेकर दो पक्षो मे जम कर मारपीट

नौतनवां / महाराजगंज |    नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव चकदह के टोला मरचहवा में आम की हिस्सेदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई हो गई एक पक्ष काफी सबल पड़ गया और दूसरे पक्ष को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया इस घटना में एक अट्ठारह वर्ष युवती सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिसमें दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है डॉक्टरों ने उन लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है , मिली खबर के मुताबिक उक्त गांव निवासी प्रहलाद एवं सर्वजीत के बीच आम के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो रही थी इसी बीच सर्वजीत को यह बात नागवार लगी और वह अपने अन्य परिजनों और साथी सहपाठी को बुला लिया ।

सर्वजीत पक्ष के लगभग आधे दर्जन से अधिक लोगों ने प्रहलाद पक्ष के ऊपर हमला बोल दिया इस हमले में प्रहलाद पुत्र घिसियावन, राजकुमार पुत्र प्रह्लाद एवं 17 वर्षीय कुमारी नीता गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में उसके परिजनों ने न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा लाया जहां पर डॉक्टर ने राजकुमार एवं युवती नीता की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया , इस मामले में सर्वजीत के परिजनों ने लगभग आधे दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध खोरिया चौकी पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया है इस संबंध में खोरिया चौकी प्रभारी सूर्यप्रकाश पांडेय ने बताया कि आमके विवाद को लेकर मारपीट हुई है , तहरीर मिली हुई है गांव पर दबिश दी गई है लेकिन किसी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था  ।

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट