आढ़तिया व फुटकर किसान नवीन मंडी मे ही बेचे अपनी सब्जी :- एस.डी.एम. चौरीचौरा

गोरखपुर / चौरीचौरा |     एस.डी.एम. चौरी चौरा पवन कुमार मंडी सचिव के साथ नवीन मंडी व अवैध तरीके से चल रहे कुंदन मार्केट की सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया , वहां पर दुकानों में आलू , प्याज हरी सब्जी बेचते हुए लोग पाए गए , आढ़तियों को हिदायत दी गई कि कुंदन मार्केट में किसी प्रकार का सब्जी व्यापार नहीं होगा यहां पर मंडी अवैध है आढ़तियों व फुटकर किसानों को नवीन मंडी में दुकान लगाने का निर्देश दिया गया और एस.डी.एम. चौरी चौरा को शिकायत मिली थी कि चौरीचौरा के कुछ धन पशुओं व प्राइवेट लोगों के द्वारा अवैध तरीके से कुंदन मार्केट में सब्जी मार्केट लगवा कर आढ़तियों व फुटकर किसानों से अवैध वसूली कर राजस्व हानि पहुंचाने का कार्य काफी दिनों से किया जा रहा था , एस.डी.एम. ने मामले को गंभीरता से लेते हुए औचक निरीक्षण करते हुए आढ़तियों व फुटकर किसानों को चेतावनी दिया कि कुंदन मार्केट में किसी भी आढ़तियों व किसान की दुकान किसी भी हालत में नहीं लगेगी सब की दुकान नवीन मंडी में ही लगेगी जहां किसानों को सरकार द्वारा सभी सुविधाएं मुहैया कराते हुए फुटकर किसानों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा अगर कुंदन मार्केट में किसी भी प्रकार क्रय विक्रय करते हुए कोई पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी साथ में ही आढ़तियों व फुटकर किसानों को एस.डी.एम. ने सख्त निर्देश दिया है कि प्याज व आलू सहित अन्य सब्जियों को निर्धारित मूल्यों पर बेचे जिस पर बराबर नजर बनाई जाए अगर अधिक मूल्यों पर बेचते हुए कोई आढ़तियों व फुटकर किसान पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसलिए निर्धारित मूल्यों पर ही अपने – अपने सब्जियों को बेचे जिससे चौरीचौरा नवीन मंडी को आदर्श मंडी कहा जा सके     |