उ•प्र• के जौनपुर जिले में राष्ट्रीय स्तर पर होगा भव्य कवि सम्मेलन-विनय शर्मा

जौनपुर |

अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे (महाराष्ट्र) कार्यकारिणी सदस्य कवि विनय शर्मा “दीप” ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की धरती पर साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था काव्यसृजन के बैनर तले एवं नानक पब्लिक स्कूल हरबसपुर जौनपुर के प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह के आयोजन,कवि,पत्रकार विनय अकेला के मार्गदर्शन,रविन्द्र शर्मा “दीप” के संयोजन,शिवप्रकाश जौनपुरी (संस्थापक- काव्यसृजन संस्था) की उपस्थिति में एवं विनय शर्मा “दीप” की देखरेख में दिनांक 21 मई 2019 मंगलवार सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक,नानक पब्लिक स्कूल, हरबसपुर जौनपुर सभागृह में राष्ट्रीय स्तर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें मुंबई,उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों जौनपुर,आजमगढ़,वाराणसी, मिर्जापुर,भदोहीं,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़,इलाहाबाद से साहित्यकारों,पत्रकारों, कवियों एवं श्रोताओं की भारी उपस्थिति देखने को मिल सकती है।उक्त कवि सम्मेलन को दो भागों में विभक्त किया गया है जिसमें प्रथम सत्र में सम्मान समारोह (संचालक- विनय अकेला) तथा द्वितीय सत्र कविगोष्ठी (संचालन-उमेश मिश्रा) करेंगे।
विनय शर्मा “दीप” ने बताया कि यह कवि सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य हिन्दी की घटती अस्मिता,साहित्य के क्षेत्र में श्रोताओं सहित पाठकों की अरूचि को हिन्दी साहित्य की सभी विधाओं में रचित गीत,गज़ल,कविता,दोहा,छंद, सवैया,सोरठा,कहानी,उपन्यास जैसी पुस्तकों को खरीदें, पठन-पाठन करें और हिन्दी की अस्मिता को बचाते हुए सर्वोत्कृष्ट स्थान प्रदान करें।