एफआर ( बंद फाइल) को अपराध शाखा ने पुनः विवेचना कर हत्यारे को किया गिरफ्तार

गोरखपुर |     वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार मैं अपने मातहतों को सत्य निर्देश दे रखा है कि बेगुनाहों को न किया जाए परेशान गुनहगारों को न बक्शा जाए उसी को सही साबित करते हुए इस्पेक्टर अपराध शाखा अजय कुमार मौर्य के सूज बूझ के वजह से डेढ़ वर्ष पूर्व 3 जून 2019 को धर्मपुर टोला राजाबरी थाना कैंपियरगंज निवासी बब्बन मौर्य पुत्र स्वर्गीय गंगा प्रसाद मौर्य की हत्या कर दी गई थी जिसमें अपराध शाखा और कैम्पियरगंज पुलिस द्वारा विवेचना कर एफ.आर. लगा दिया गया था लेकिन अपराध शाखा इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्य पंजीकृत मुकदमा संख्या 132/19 धारा 302 वादवि पुनः विवेचना करते हुए जघन्य अपराधी जय हिंद मौर्य जो अपने मौसेरे साडू बब्बन मौर्या को मौत के घाट उतार दिया था विवेचना व मुखबिर खास के प्रयास व परिस्थितियां व साक्ष्यों के आधार पर जय हिंद पुत्र हरिवंश मौर्य निवासी धर्मपुर टोला राजाबारी थाना कैंपियरगंज गोरखपुर को आला कत्ल के साथ महावनखोर चौराहा कैंपियरगंज से गिरफ्तार किया , पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी की अपराध शाखा इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्य ने सूझबूझ व साहसिक परिचय देते हुए पुनः विवेचना करते हुए बंद फाइल को खोलते हुए हत्यारे जय हिंद मौर्य को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्या को व्यक्तिगत रूप से 5000 नगद पुरस्कार देने की एस.एस.पी. ने घोषणा की   |