एलपीएम स्कूल के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई मे अच्छे अंक पाकर स्कूल और क्षेत्र का बढ़ाया मान 

गोला , गोरखपुर ।  सीबीएसई बोर्ड के बारहवीं के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किए गए जिसमे उपनगर स्थित एलपीएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का बढ़ाया मान , जिसमें प्रज्ञा त्रिपाठी 95.80 प्रतिशत हरीश कुमार 93.20 प्रतिशत  नीरज यादव 92.80 प्रतिशत अंकिता विश्वकर्मा 92.80 प्रतिशत  विशाल गुप्ता 92 प्रतिशत जान्हवी तिवारी 89.20 प्रतिशत  स्वतंत्र सोनकर 89 प्रतिशत सिधांत कुमार मिश्रा 88% नूर याजदा 87 प्रतिशत दिव्या जायसवाल 86.60 प्रतिशत आराधना 85.20 प्रतिशत राजेश यादव 85.20 प्रतिशत सचिन प्रताप यादव 84.40 प्रतिशत विवेक कुमार दुबे 84.40 प्रतिशत  प्रतिभा गौतम 84 प्रतिशत साक्षी पाण्डेय  83.60 प्रतिशत अमित यादव 82.80 प्रतिशत निलेश गुप्ता 82.40 प्रतिशत  निखिल त्रिपाठी 82.40 प्रतिशत और यश जायसवाल 82.20 प्रतिशत परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए है , स्कूल का अच्छा रिजल्ट रहा स्कूल के ट्रस्टी व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार प्रबन्धक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार प्रबन्ध निदेशक अमरनाथ वर्मा प्रधानाचार्य रेवरेन्ट डीके आर आर त्रिपाठी आदि लोगो ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है ।