एसएसबी का ठूठीबारी बॉर्डर पर आईजी का दौरा फिर किये वृक्षारोपण

महाराजगंज  |    एसएसबी के आईजी सौरभ त्रिपाठी बुधवार को एसएसबी डीआईजी गोरखपुर के साथ भारत नेपाल के ठूठीबारी बॉर्डर व बरगदवा बीओपी का निरीक्षण किया इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पौधरोपण किया ग्रामीणों में खाद्य सामग्री मास्क व महिलाओ में सेनेटरी पैड का वितरण किया सशस्त्र सीमा बल महराजगंज की सीमा चौकी ठूठीबारी के भ्रमण के दौरान महानिरीक्षक ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सीमावर्ती गांव ठूठीबारी , राजाबारी एवं भरवलिया के ग्रामीणों को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए खाद्य सामग्री , मास्क महिलाओं को एक संस्था द्वारा मुहैया कराया हुआ सैनेटरी पैडस वितरित किया इसके बाद महानिरीक ने उप-महानिरीक्षक एसएसबी मुख्यालय गोरखपुर के साथ चौकी ठूठीबारी में वृक्षारोपण किया ।

इसके बाद महानिरीक्षक की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में बताया साथ ही साथ जवानों को बॉर्डर की संवेदनशीलता को समझाते हुए जनता के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध रखते हुए अपने कर्तव्यों को निष्पादन करने के लिए कहा इस दौरान मंजीत सिंह पडडा , उप-महानिरीक्षक क्षेत्र मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर , मनोज कुमार सिंह कमाण्डेंट 22 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महराजगंज आदि अधिकारी उपस्थित रहें , महानिरीक्षक महोदय द्वारा सीमा चौकी बरगदवा का भी भ्रमण किया वहां जवानों के लिए स्थापित किये गए अस्थायी संगरोधन केन्द्र का जायजा लिया , केन्द्र में रह रहे जवानों से बातचीत कर हालचाल जाना इसके बाद वह 66 वीं वाहिनी के कार्य क्षेत्र में भ्रमण के लिए प्रवेश कर गए  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट