एस० एस० बी० की 66 वीं वाहिनी की कई सीमा चौकियों द्वारा तश्करों पर की गई बड़ी कार्यवाही 

महाराजगंज |       दिनांक 11/01/2021 को सीमा चौकी सुंडीघाट द्वारा 450 किलोग्राम कनाडियन मटर , एक मोटर साईकिल समेत 03 तस्करों को पकड़ा गया , सीमा चौकी मुड़िलाघाट के द्वारा 1044 किलोग्राम कनाडियन मटर , 08 साईकिल समेत एक तस्कर को पकड़ा गाया , सीमा चौकी खनुवा के द्वारा चीनी (सुगर) 392 किलोग्राम , वाशिंग पाउडर 50 किलोग्राम,मोटर साईकिल 03 साथ में 03 तस्कर को पकड़ा गया , सीमा चौकी चंडीथान के द्वारा 1170 किलोग्राम कनाडियन मटर , बोलेरो पिक-अप समेत में 01 तस्कर को पकड़ा गया        |

तश्करों के नाम :-

  1. महबूब, उम्र-20 वर्ष, पुत्र-अली अहमद
  2. सत्यनारायण, उम्र-20 वर्ष, पुत्र-स्व.सीताराम
  3. राजीव, उम्र-32 वर्ष, पुत्र-स्व. केशव प्रसाद,गाँव/डाकघर-नौतनवा,थाना- नौतनवाँ, जिला- महाराजगंज
  4. उज्जल अधिकारी, 25 बर्ष, पिता -जितेंद्र, मधुबन, नौतनवाँ, महाराजगंज
  5. शमीर अंसारी,39 बर्ष, पुत्र-किस्मत अली, भरत पुर, मंबरशिया, रूपेंदेही, नेपाल
  6. रूप, 22 बर्ष, पिता-हुसैन, घरगाटी, रूपेंदेही, नेपाल
  7. धर्मराज,22 बर्ष, पिता-राम रतन साहनी, कटियामिचर, मझगांव, रूपेंदेही, नेपाल
  8. धनन्जय साहनी, 30 वर्ष, पिता-जयराम, उस्मान नगर, नौतनवाँ, महराजगंज

पकड़े गए सामान एव तस्कर को कस्टम कार्यालय नौतनवाँ को अग्रसित कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया है       |