कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही BMC ने तोड़ा ऑफिस

मुंबई |      कंगना रनोट के हिमाचल से मुंबई पहुंचने से पहले ही बवाल शुरू हो गया वे दोपहर तक मुंबई पहुंचेंगी इसके पहले ही बृहन्मुंबई महानगर पालिका ( बीएमसी ) ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर 24 घंटे में दूसरा नोटिस भेजा इसके बाद बीएमसी की एक टीम बुल्डोज़र , क्रेन और हथौड़े लेकर पहुंच गई और ऑफिस में तोड़फोड़ की टीम ने कार्रवाई 10:30 बजे से 12:40 बजे तक की और बता दे कि कंगना का यह ऑफिस बांद्रा के पाली हिल में है उधर कंगना ने इस कार्रवाई पर लगातार 5 ट्वीट किए उन्होंने कहा है कि यह एक इमारत नहीं राम मंदिर है आज वहां बाबर आया है उन्होंने कहा है कि दुश्मनों ने साबित किया कि मुंबई को पी.ओ.के. कहकर गलती नहीं की दरअसल कंगना रनोट ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ( पी.ओ.के. ) से की थी जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया था जिसके चलते केंद्र ने उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है इस दौरान 11 सुरक्षाकर्मी हमेशा उनके साथ रहेंगे और उधर बी.एम.सी. की कार्रवाई के खिलाफ कंगना के वकील ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है और इस पर सुनवाई जारी है और कंगना का कहना है कि मेरे आने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे ऑफिस के बाहर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं और इस कार्यवाही पर बीएमसी का कहना है कि नोटिस मिलने के बाद भी आपने काम जारी रखा इसलिए नोटिस के मुताबिक फौरन तोड़फोड़ कर रहे हैं। इसके लिए आप खुद जिम्मेदार हैं यह काम आपके खर्च पर ही किया जाएगा

बता दे कि कंगना के ऑफिस में इन 10 कंस्ट्रक्शन को बीएमसी ने अन – ऑथराइज बताया था

  1. ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को ऑफिस का केबिन बना दिया।
  2. स्टोर रूम में किचन बना दिया गया।
  3. स्टोर में सीढ़ियों के पास और पार्किंग एरिया में नए टॉयलेट बनाए जा रहे हैं।
  4.  ग्राउंड फ्लोर पर पैन्ट्री बनाई जा रही है।
  5. फर्स्ट फ्लोर पर लिविंग रूम में लकड़ी का पार्टीशन कर कमरा / केबिन बनाया जा रहा है।
  6. फर्स्ट फ्लोर पर पूजा वाले कमरे में पार्टीशन कर मीटिंग रूम/केबिन बनाया गया।
  7.  फर्स्ट फ्लोर पर खुले चौक में टॉयलेट बनाए गए।
  8. सैकेंड फ्लोर पर सीढ़ियों की स्थिति बदली गई।
  9. फर्स्ट फ्लोर पर सामने की तरफ हॉरिजॉन्टल तरीके से 2.बाय 6.का स्लैब बढ़ाया गया।
  10. सेकंंड फ्लोर पर दीवार हटाकर बालकनी बना दी गई।

कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर बी.एम.सी. कार्रवाई के बाद ट्विटर पर हैशटैग डेथ ऑफ डेमोक्रेसी ट्रेंड किया दोपहर 12 बजे तक एक लाख से ज्यादा लोग इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर चुके थे वहीं हैशटैग कंगना रनोट पर लोगों ने 40 हजार से ज्यादा ट्वीट किए बता दे कि एक्ट्रेस सड़क के रास्ते मंडी (हिमाचल प्रदेश) से पहले चंडीगढ़ पहुंची थीं इस बीच मुंबई करणी सेना और रामदास अठावले की पार्टी आर.पी.आई. ने भी उन्हें प्रोटेक्शन देने का ऐलान किया है कंगना के मुंबई पहुंचते ही शिवसेना समेत कई अन्य पार्टियों की ओर से विरोध तय माना जा रहा है और आज शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लिखा कि राजनीतिक एजेंडे को सामने लाने के लिए देशद्रोही पत्रकार और सुपारीबाज कलाकारों के राजद्रोह का समर्थन करना भी हरामखोरी ही तो है    |