कांग्रेसियों ने डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बलिया | बलिया जिले के रसडा़ तहसील में भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रसडा़ के माध्यम से दिया गया , जिसमें मुख्य रुप से पेट्रोल डीजल के मूल्यों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी को लेकर धरना एवं प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया गया , मोदी सरकार द्वारा जबरन वसूली को रोकने के बाबत ज्ञापन उप जिलाधिकारी रसड़ा को सौंपा गया , विशाल चौरसिया प्रदेश सचिव भारतीय युवा कांग्रेस ने कहा मई 2014 से जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी पेट्रोल पर उत्पादन शुल्क 9.20 ₹ प्रति लीटर और डीजल पर 3.46 ₹ प्रति लीटर था पिछले 6 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पादन शुल्क में 23.78₹ प्रति लीटर एवं डीजल पर 28 .37 ₹ लीटर की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी है चौंकाने वाली बात है कि पिछले 6 सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820% तथा उत्पाद शुल्क में 58% की वृद्धि की गई , केवल पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क करके मोदी सरकार ने पिछले 6 सालों में 18,00,000 करोड़ रुपए कमा लिए 3 माह पहले लाकडाऊन लगाए जाने के बाद पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ा कर तो मुनाफाखोरी और जबरन वसूली की सभी हदें पार कर दी गई  ।

इसलिए हम आपसे आग्रह करते है कि 5 मार्च के बाद पेट्रोल डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिए जाने का निर्देश दें और इस मुश्किल समय मे इसका फायदा देश के नागरिकों देश के नागरिकों तक पहुंचाएं , इस प्रदर्शन में शिव जी तिवारी, मनजीत सिंह, विशाल चौरसिया ,लल्लन प्रसाद, प्रदीप तिवारी , मसूद आलम , सुनील कुमार, मोहन राम ,आशुतोष पांडे ,अमरेंद्र कुमार राम,लल्लन प्रसाद , सूर्यकांत यादव , राजेश कुमार गौड़ , कमलेश राजभर , दिनेश राजभर ,गुरुदयाल गौतम , अखिलेश मौर्य ,फारूक आलम ,नूरदीन अंसारी, ज्ञासुद्दीन अंसारी ,रामशंकर राम, राघवेंद्र कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा