कृपाशंकर सिंह ने की योगी सरकार के नए कानून की सराहना 

मुंबई |      महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा बुजुर्ग माता – पिता की अनिवार्य सेवा को लेकर तैयार किए जा रहे नए कानून की सराहना की है उन्होंने कहा कि माता पिता इसी उम्मीद में अपने बच्चों की परवरिश करते हैं कि बच्चे बुढ़ापा में उनका सहारा बनेंगे , अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा दिलाने के लिए मां बाप हर तरह का त्याग करते हैं बहुत से मां – बाप अपने बच्चों के भविष्य को बनाने में अपना वर्तमान बदतर बना लेते हैं माता पिता सचमुच में धरती के भगवान होते हैं ऐसे में उनकी उपेक्षा करने वाले बच्चों को संपत्ति से बेदखल करने का कानून सराहनीय है भगवान राम ने भी कहा है बिनु भय होय न प्रीत , सख्त कानून के डर से बच्चे कपूत भी अपने मां – बाप की सेवा करने के लिए बाध्य होंगे , कृपाशंकर सिंह ने कहा कि अपने बच्चों की परवरिश में माता – पिता को भूखों तक रह जाना पड़ता है ऐसे में बुढ़ापे में उनकी सेवा अनिवार्य रूप से होनी ही चाहिए      |