कोरोना के साये मे नवरात्रि का त्यौहार

जोखन प्रसाद/ गोला गोरखपुर   ।    चैत्र की नवरात्रि पर्व का प्रारंभ हो गया है , बुधवार को प्रथम दिन था लेकिन माता के भक्तों पर कोरोना संकट की वजह से विधि विधान से पूजन आदि कार्यक्रम नही हो सका बाजार बंद होने की वजह से दर्शन पूजन आदि के लिए आवाश्यक सामाग्री की खरीदारी नही कर सके ।

गोला ब्लाक क्षेत्र के गोपालपुर मे अखाडा माता का मंदिर, बारानगर का कालिका माता का मंदिर व अन्य सभी मंदिर सुने रहे , लाकडाउन व कर्फ्यू की वजह से माता रानी के भक्तों को मंदिरों के बजाय घरों मे ही दर्शन पूजन करना पडा , घडा ,नारियल , आदि आवाश्यक सामाग्री खरीदने के लिए तथा कलश स्थापना के लिए पण्डितों के लिए वे खासा परेशान रहे फिर भी क्षेत्र के ब्रती राजेंद्र सिंह, जोखन प्रसाद,अनिरुद्ध कुमार, अनिल कुमार, आनंद कुमार, आदि लोगों का कहना था।कि हम सरकार का पूर्ण सहयोग करते हुए सरकारी बंदिशों का पालन करेंगे माता रानी की इच्छानुसार थोडे मे ही दर्शन पूजन करेंगे अगले वर्ष अच्छे से पूजा पाठ हो सकेगी ।