कोरोना महामारी से अपना स्वयं करे बचाव 

गोला  / जोखन प्रसाद ।  गोला तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बड़हलगंज में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण हो रही शिकायतों पर सेनीटाइजर का छिड़काव जोरो से शुरू किया गया है , नगर पंचायत में सभासद प्रतिनिधि व भाजपा नेता उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार जायसवाल ने अपनी उपस्थिति में कर्मचारियों के साथ लगकर प्रत्येक मकानों पर सेनीटाइज कराया , इस मौके पर जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत में कोरोना संक्रमण बढ़ जाने के कारण लोगों ने शिकायत किया कि सेनीटाइजर का छिड़काव कराया जाए , जिससे इस संक्रमण से बचा जा सके इस को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत द्वारा सेनीटाइजर का छिड़काव कराया गया ।

जो मेरी उपस्थिति में हुआ और नगर पंचायत के जो वार्ड बच गए हैं उसमें छिड़काव आगे भी जारी रहेगा कोरोना महामारी पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इसका सबसे सफल इलाज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और भीड़ भाड़ जगहों पर मास्क का प्रयोग साथ ही हाथों को साबुन से 20 से 30 सेकेंड तक साफ करना सेनीटाइजर का प्रयोग करें और कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा जो भी इस बीमारी से बचाव के लिए कहा जाता है , उस पर जनता से निवेदन है कि उसका पालन करें , घर पर रहे भीड़ से बचें , बहुत अगर जरूरी काम है तो तभी आप घर से निकले अपने जीवन की रक्षा आप खुद कर सकते हैं अपने परिवार की जीवन की रक्षा आपको करनी है इसलिए सदैव अपने को बचाने का कार्य करें अपने मोहल्ले की रक्षा करना प्रत्येक मनुष्य की जिम्मेदारी है मैं निरंतर प्रत्येक मनुष्य के लिए लगा हूं और सदैव लगा रहूंगा मैं अपने कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं कि इस महामारी में अपने जान की बाजी लगाकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं  ।