क्रय केंद्र के ताल मेल से भारतीय खाद पहुंच रहा नेपाल 

महाराजगंज |      महाराजगंज परसा मलिक थाना क्षेत्र के जिगिना सेखुआनी मे स्थित खाद कि दुकान से तस्कर बिना किसी रोक – टोक के मोटरसाइकिल के माध्यम से चार – चार बोरी खाद लादकर सीमावर्ती नाका जैसे रेहरा सेवतरी अहिरौली आदि नाको से बड़े ही आसानी से एक देश से दूसरे देश को भेजनें मे सफल हो जाते है इन तस्करो को पुलिस का थोड़ा सा भी खौप नहीं है जिसको लेकर स्थानीय पुलिस का लोग खिली उड़ा रहे है लोगों का यह भी मानना है कि स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से खाद तस्करी को अंजाम दिया जाता है वही किसानो का कहना है की हम लोगो द्वारा खाद लेने पर मूल्य से अधिक पैसा लिया जाता वो भी घंटो तक लाइन में लगने के बाद बहुत मुश्किल से खाद मिल पता है कभी ऐसा भी होता है की हम किसानो को खाद के लिए लम्बी लाइन में खड़ा रहने के बावजूद भी खाद नहीं मिल पता क्योंकी तस्करो की क्रय केन्द्रो से इतना गहरा सम्बन्ध है की साईट से पहले तस्करो को खाद दे दिया जाता अगर बचता है तो हम किसानो को मिलता है      |