खाद्य एवं औषधि विभाग ने 11 प्रतिष्ठानों की की जांच

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |   जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन के आदेशानुसार खाद्य एवं औषधि विभाग के अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने जेल ,  बाई पास , रोड , पादरी बाजार , जंगल तिनकोनिया नंबर एक क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान 11 प्रतिष्ठानों की जांच की गई जिन्हें सोशल डिस्टेंस पालन करने व लॉकडाउन के दौरान बनाए गए नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन ने बताया कि दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दुकान के पास 5 से अधिक लोगों को खड़ा ना होने दें बिना मास्क के आए लोगों को समान ना दें , दुकान के अंदर व बाहर आने जाने वालों का थर्मल स्क्रीनिंग किया , सामान देते समय हाथ में गल्पस अवश्य पहने , हर आधे घंटे पर साबुन से 20 सेकंड तक हाथ साफ करते रहे , चेकिंग के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय , इंद्रेश प्रसाद  , कृष्ण चंद सुश्री , प्रतिमा त्रिपाठी उपस्थित रहे  |