खाद्य विभाग टीम ने फलाहारी सामान समेत 5 नमूने लेकर जांच हेतु भेजा

गोरखपुर |     नवरात्री व दीपावली की पर्व पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छापेमारी की कार्रवाई की गई , मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चौरी चौरा तहसील में नायब तहसीलदार सुश्री अलका सिंह एवं पुलिस बल के साथ भोपा बाजार स्थित धीरज कुमार से सिंघाड़ा का आटा , रामबाबू से अरहर दाल , भोपा बाजार स्थित कुंदन से सिंघाड़ा का आटा व प्रदीप से फलाहारी नमकीन व मुंडेरा बाजार स्थित प्रभुनाथ गुप्ता से पेठा बिकानो का नमूना लिया गया इस प्रकार कुल 5 नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 संबंधी विनियम 2011 के अंतर्गत विश्लेषण हेतु खाद्य विश्लेषक को भेजा जा रहा है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात विधिक कार्रवाई की जाएगी यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार राय , कृष्ण चंद , सूचित प्रसाद , अजय कुमार सिंह शामिल रहे   |