खूनी संघर्ष में घायल लोगों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक उमेश चंद्र पांडे

बलिया |    बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के रसूलपुर गांव में मंगलवार को सपा नेता मधुबन के पूर्व विधायक उमेश चन्द्र पाण्डेय ने मारपीट में कुछ दिन पहले घायल ब्राह्मण समाज के पीड़ितों की व्यथा सुन पुलिस अधीक्षक बलिया से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कि वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी कार्यवाही करने का भरोसा दिया पांडे ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है योगी सरकार में ब्राह्मणों का खुलेआम कत्लेआम हो रहा है देवरिया में ब्राह्मण वकील का सर काट लिया गया जो अब तक न्याय नहीं मिल पाया है ब्राह्मण समाज के ऊपर हमला होना काफी चिंताजनक है उन्होंने यह भी कहा की कोरोना महामारी में सरकार की विफलता से गरीब मजदूर रोड पर आ गये है भाजपा सरकार में गरीब और असहाय लोगों को शोषण एवम अत्याचार बढ़ गया है तानाशाह सरकार के तुगलगी फरमान से जी.एस.टी. ने लोगों की कमर तोड़ दी है तो कोरोना महामारी मंत्रियों और अधिकारियों की लूट खसोट का जरिया बन गया योगी और मोदी सरकार से देश की जनता त्रस्त हो चुकी है आने वाले 2022 विधान सभा चुनाव में प्रदेश की जनता मोदी और योगी सरकार को जवाब देगी , इस मौके पर रविकांत चौबे , मयंक पांडे , धनंजय पांडे , चंद किशोर पांडे , राणा यादव , दुर्गेश राय , बबलू तिवारी , संजय कुमार , वकील अहमद , उर्फ सिपाही आदि लोग उपस्थित रहे   |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा