गर्भवती महिलाओं और बच्चों का पोषाहार अमृत के समान: सुनील पासवान

कुपोषण मुक्त हो रहा है देश: सुनील पासवान*

चरगावां विकास खण्ड के बालापार गांव में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषाहार वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ कोरोना से बचाव हेतु स्वच्छता किट किया गया वितरण

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |  आज मंगलवार को बालापार गांव में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के अभिभावकों को पोषाहार के साथ-साथ स्वच्छता किट का वितरण मुख्य अतिथि चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान द्वारा किया गया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील पासवान ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इस लाकडाउन में पोषाहार किसी अमृत से कम नहीं है ,  सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओं में से अतिमहत्वपूर्ण योजना है भारत को कुपोषण से मुक्त करना है , देश कुपोषण से तभी मुक्त हो सकता है जब नन्हें मुन्ने नौनिहाल कुपोषण से मुक्त हो जाये क्योंकि यही देश के भविष्य हैं , उनके पुरे भविष्य के विकास की रूपरेखा बच्चों में 0 से 5 साल में ही तय हो जाती है।स्वस्थ बच्चा ही स्वस्थ देश का भविष्य बन सकता है ।

स्वच्छता किट वितरित हुए कहा कि आप सभी लोग खाना खाने के पहले हाथ को कम से कम बीस सेकेंड तक धुले , यदि बहुत आवश्यक हो तो तभी घर से बाहर निकलें,घर आने के बाद हाथ को सेनेटाइजर करें , हमेशा मास्क प्रयोग करें और सोसल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें , सीडीपीओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया की गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इस पोषाहार को नास्ते में अवश्य शामिल करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रघुनाथ सहाय पाण्डेय,राजेन्द्र पाण्डेय, धीरज पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय (बीडीसी) मुख्य सेविका उर्मिला मिश्रा,कार्यकत्री पूनम राय, अनिता राय, रीता राय सहायिका मंशा राय, सुशीला राय, सुनीता गुप्ता, पूर्व प्रधान राजनाथ गौड़ व रमेश चंद, समीर पाण्डेय, अनूप सिंह,मिथिलेश पाण्डेय, गौरव पाण्डेय, अंगद शर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव,बीडीसी सुरेंद्र पासवान, ओपी यादव, एनमुल्लाह, छोटू पासवान, उपस्थित रहे ।