गोपीगंज में स्थित ज्ञानपुर ब्लाॅक परिसर को प्रशासन ने किया सील

भदोही ।  उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य में तैनात वार्ड ब्वाय की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उसके आवास के 250 मीटर को सील कर दिया है मंगलवार को गोपीगंज में स्थित ब्लाक परिसर में बांस बल्ली बांधकर इस क्षेत्र को हाॅट स्पाट घोषित किया गया मालूम हो कि वार्ड ब्वाय अपने एक पुत्र और पत्नी के साथ गोपीगंज में रहता है और एक पुत्र दिल्ली में है मंगलवार को दोपहर में ज्ञानपुर तहसीलदार पॅजिटिव स्वास्थ्यकर्मी को एम्बुलेंस से कोरेंटाईन सेंटर भेजने के बाद उसकी पत्नी और पुत्र को 14 दिनों तक सेल्फ कोरेंटाईन रहने का निर्देश दिए इसके साथ ब्लाक परिसर को 250 मीटर के दायरे में सील की कार्यवाही करके हॉटस्पॉट किये बताया जाता है कि उक्त वार्ड ब्वाय नियमित अस्पताल जाता था ।
और बीते इसी दौरान किसी संक्रमित के संपर्क में आने से उसकी भी तबीयत खराब हुई और अब उसकी भी रिपोर्ट पाजिटिव आने से जिला प्रशासन के कान खडे हो गये है विदित हो कि अभी तक जो भी मामले आये लगभग वैसे लोगों से जुडे थे जो किसी अन्य राज्य से आये है लेकिन गोपीगंज में तैनात एक कोरोना योद्धा खुद इसकी चपेट में आ गया एक बहुत बडी बात है अब लोगों को अपने मन से यह भ्रम निकाल देना चाहिए कि केवल प्रवासी ही संक्रमण के प्रभाव में आ रहे है वार्ड ब्वाय की रिपोर्ट पाजिटिव आने से अब यह निश्चित हो गया कि अब संक्रमण और लोगो तक भी पहुंच रहा है अतः सावधानी बहुत जरूरी है और इस समय प्रशासन की भी जिम्मेदारी और बढ गई है कि लापरवाही न हो क्योकि इतना सब होने के बाद भी कही न कही लापरवाही देखने को मिल रही है कही एम्बुलेंस आने मे देरी तो कही स्वास्थ्य टीम की देरी इस तरह की लापरवाही जिले के लोगों के लिए और भी नुकसानदायक हो सकता है इसीलिए सभी लोग चाहे वह आम आदमी हो या प्रशासनिक लापरवाही करने से बडी कीमत चुकानी पड सकती है ।