गोला बाजार में होमियोपैथिक फार्मेसी कॉलेज को मिली मान्यता

गोला ,गोरखपुर/जोखन प्रसाद |  गोला तहसील मुख्यालय के बगल में स्थित चिकनिया गोला बाजार में विजय जी होमियोपैथिक फार्मेसी कॉलेज को उ0 प्र0 होमियोपैथिक मेडिसिन बोर्ड लखनऊ द्वारा डिप्लोमा इन होमियोपैथिक फार्मेसी(डी फार्मा होमियोपैथ) की मान्यता प्राप्त हो गयी है , ऊक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के प्रबंधक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि होमियोपैथीक फार्मेसी का पाठ्यक्रम दो वर्षीय है , सत्र का शुभारंभ अगस्त माह (सत्र 2020-21) से होगा , इस फार्मेसी कोर्स के लिए गणित व बायो वर्ग से इंटर मीडिएट उत्तीर्ण छात्र व छात्राएं प्रवेश में भाग ले सकते है । गोला बाजार चिकनिया में फार्मेसी कॉलेज की मान्यता प्राप्त होने की खबर सुनकर क्षेत्र के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है क्षेत्र के सभ्रांत व बुद्धजीवी वर्ग के लोगों ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए प्रबंधक विजय शंकर पांडेय को बधाई दी है , प्रमुख रूप से निर्मल चंद्र शुक्ला, ड़ा एसपी दुबे, डॉ सीके निगम, विद्याधर पांडेय, नवल चंद्र शुक्ला, अभिषेक कुमार, सुशील कुमार, आलोक तिवारी, देवेंद्र यादव, मुन्ना पांडेय, बबलू तिवारी आदि लोगों ने बधाईयाँ दी ।